ETV Bharat / bharat

केरलः भारी बारिश से 11 दिनों में एक की मौत, पांच घायल - बारिश से 5 लोग घायल

केरल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण एक शख्स की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के चलते पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं, आठ लोगों के लापता होने की खबर है. पढ़ें विस्तार से...

केरल में भारी बारिश
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:24 PM IST

तिरुवनंतपुरमः केरल में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर में भारी बारिश से मची तबाही से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.

बता दें कि पूरे राज्य में 20 राहत शिविर हैं, जिनमें 2060 लोग हैं. प्राकृतिक आपदा में आठ लोगों के लापता होने की भी खबर है.

भारी बारिश की जताई संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई.

कई जिलों में ऑरेंज एंड येलो एलर्ट जारी
आईएमडी ने केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में भारी बारिश.

पढ़ेंः मानसूनी बारिश की बाढ़ से देशभर में 2,100 से ज्यादा मौतें : गृह मंत्रालय

मछुआरों को भी जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही मछुआरो को समुद्र तट पर न जाने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रभावित लोगों को शिविरों में भेजा
भारी बारिश के चलते समुद्र तट पर रहने वाले लोगों को शिविरों में भेजा गया.

इन शिविरों में बाढ़ से तकरीबन 525 परिवारों के 210 लोग शामिल हैं. जिनमें 75 परिवारों के 220 लोगों को भगवती विलासम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है, जबकि 15 परिवारों के 55 सदस्यों को एडवानक्वाडु गॉव यूपी स्कूल में रखा गया है वहीं 10 परिवारों के 41 सदस्यों को नजराकलाक मत्स्य स्कूल में रखा गया है.

तिरुवनंतपुरमः केरल में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर में भारी बारिश से मची तबाही से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.

बता दें कि पूरे राज्य में 20 राहत शिविर हैं, जिनमें 2060 लोग हैं. प्राकृतिक आपदा में आठ लोगों के लापता होने की भी खबर है.

भारी बारिश की जताई संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई.

कई जिलों में ऑरेंज एंड येलो एलर्ट जारी
आईएमडी ने केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में भारी बारिश.

पढ़ेंः मानसूनी बारिश की बाढ़ से देशभर में 2,100 से ज्यादा मौतें : गृह मंत्रालय

मछुआरों को भी जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही मछुआरो को समुद्र तट पर न जाने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रभावित लोगों को शिविरों में भेजा
भारी बारिश के चलते समुद्र तट पर रहने वाले लोगों को शिविरों में भेजा गया.

इन शिविरों में बाढ़ से तकरीबन 525 परिवारों के 210 लोग शामिल हैं. जिनमें 75 परिवारों के 220 लोगों को भगवती विलासम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है, जबकि 15 परिवारों के 55 सदस्यों को एडवानक्वाडु गॉव यूपी स्कूल में रखा गया है वहीं 10 परिवारों के 41 सदस्यों को नजराकलाक मत्स्य स्कूल में रखा गया है.

Intro:Body:

Kochi (Ernakulam): Residents from coastal areas have been evacuated due to sea storm raged in the area and heavy rains relentlessly falling in Ernakulam. Fishermen are strictly advised not to go to sea as the district is on Orange alert. NDRF team of twenty members encamped at South Chellanam Leo Public School where ten families have been relocated. Huge current of waves has reported in Chellanam offshore where houses were flooded in the areas besides Nayarambalam and Edvanakkadu. 

841 people have been accommodated in four rehabilitation camps of Kochi taluk. It includes 525 affected people of 210 families at Nayarambalam Devivilasam LP School, 220 from 75 families at Bhagavati Vilasam Higher Secondary School, 55 members of 15 households at Edavanakkadu Gov. UP School and 41 occupants from 10 famillies at Njarakkal Fisheries School.  It was reported that 10 boats were wrecked and parts of Fort Meteorological Department cautioned that there will be tough blow at a speed of 60 kmph in the district along with heavy rainfalls might be prevailing in the area.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.