ETV Bharat / bharat

गुजरात में भारी बारिश, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया - ardar Sarovar Dam water level rises

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.....

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:38 AM IST

अहमदाबादः गुरजात में भारी बारिश हो रही है. राज्य का आपदा प्रबंधन समूचे राज्य में बारिश की हालत की निगरानी कर रहा है. नदियों के बहाव वाले इलाकों में से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के निशान को पार कर गया है. इसके बाद इसके आसपास के निचले इलाकों में रह रहे करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.बांध में जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी उफान पर है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम की वार्षिक वर्षा का 116.59 प्रतिशत हो चुका है.

गुजरात में भारी बारिश

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भरूच में नर्मदा नदी उफान पर है.

उन्होंने बताया कि खतरे की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार रात तक जिले के झगडिया, भरूच और अंकलेश्वर तालुकाओं के निचले इलाकों में रहने वाले करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 136.92 मीटर तक पहुंच गया.2017 में 138 मीटर तक पहुंचने के बाद यह बांध का उच्चतम जलस्तर है.

ये भी पढ़ेंः गुजरात: सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 18 गाड़ियां

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता पी सी व्यास ने कहा कि जलाशय में 8.5 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जिसमें से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

व्यास ने कहा कि जल स्तर 136.92 मीटर को छू गया है और हमें उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह 138.68 मीटर के स्तर को छू जायेगा.पानी छोड़ने के लिये बांध के कुल 30 फाटकों में से 23 को खोल दिया गया है.

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में सूत्रपदा तालुका में बुधवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 200 मिमी बारिश हुई.

इसके अलावा भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रह रहे 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने से इसका जलस्तर बढ़कर 31 फुट हो गया.

भरूच के कलेक्टर एम डी मोडिया ने कहा कि अंकलेश्वर को भरूच से जोड़ने वाले गोल्डन ब्रिज पर नदी खतरे के निशान 28 फीट से तीन फुट ऊपर बह रही है.

ये भी पढ़ें ः गुजरात : अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत

मोडिया ने कहा कि नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि भरूच, 'अंकलेश्वर और झगाड़िया तालुका में निचले इलाके में रह रहे एक हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.कलेक्टर ने कहा कि करीब 22 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.'

इसके अनुसार, इसके अलावा सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले और दक्षिण गुजरात में सूरत, नवसारी एवं वलसाड जिलों में भी भारी बारिश हुई.

अहमदाबादः गुरजात में भारी बारिश हो रही है. राज्य का आपदा प्रबंधन समूचे राज्य में बारिश की हालत की निगरानी कर रहा है. नदियों के बहाव वाले इलाकों में से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के निशान को पार कर गया है. इसके बाद इसके आसपास के निचले इलाकों में रह रहे करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.बांध में जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी उफान पर है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम की वार्षिक वर्षा का 116.59 प्रतिशत हो चुका है.

गुजरात में भारी बारिश

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भरूच में नर्मदा नदी उफान पर है.

उन्होंने बताया कि खतरे की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार रात तक जिले के झगडिया, भरूच और अंकलेश्वर तालुकाओं के निचले इलाकों में रहने वाले करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 136.92 मीटर तक पहुंच गया.2017 में 138 मीटर तक पहुंचने के बाद यह बांध का उच्चतम जलस्तर है.

ये भी पढ़ेंः गुजरात: सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 18 गाड़ियां

सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता पी सी व्यास ने कहा कि जलाशय में 8.5 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जिसमें से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

व्यास ने कहा कि जल स्तर 136.92 मीटर को छू गया है और हमें उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह 138.68 मीटर के स्तर को छू जायेगा.पानी छोड़ने के लिये बांध के कुल 30 फाटकों में से 23 को खोल दिया गया है.

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में सूत्रपदा तालुका में बुधवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 200 मिमी बारिश हुई.

इसके अलावा भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रह रहे 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने से इसका जलस्तर बढ़कर 31 फुट हो गया.

भरूच के कलेक्टर एम डी मोडिया ने कहा कि अंकलेश्वर को भरूच से जोड़ने वाले गोल्डन ब्रिज पर नदी खतरे के निशान 28 फीट से तीन फुट ऊपर बह रही है.

ये भी पढ़ें ः गुजरात : अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत

मोडिया ने कहा कि नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि भरूच, 'अंकलेश्वर और झगाड़िया तालुका में निचले इलाके में रह रहे एक हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.कलेक्टर ने कहा कि करीब 22 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.'

इसके अनुसार, इसके अलावा सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले और दक्षिण गुजरात में सूरत, नवसारी एवं वलसाड जिलों में भी भारी बारिश हुई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.AHMEDABAD BOM9
GJ-RAINS-DAM
Guj: Sardar Sarovar Dam water level rises, over 3,000 shifted
         Ahmedabad, Sep 11 (PTI) Nearly 3,400 people living in
low-lying areas near the Sardar Sarovar Dam have been shifted
to safer places after its water level crossed the 136 metre-
mark, causing the Narmada river to swell up, officials said on
Wednesday.
         Heavy showers lashed several areas of Saurashtra and
south Gujarat on Wednesday, they said, adding that the state
has so far received 116.59 per cent of the season's average
annual rainfall.
         Following heavy rains, the release of water from the
Sardar Sarovar Dam swelled up the Narmada river in Bharuch, a
district official said.
         In view of the alarming situation, the authorities
shifted around 3,400 people from low-lying areas in Jhagadia,
Bharuch and Ankleshwar talukas of the district by Tuesday
night, he said.
         By Wednesday afternoon, the water level of the Sardar
Sarovar Dam at Kevadiya in Narmada district rose to 136.92
metres, the highest since its height was raised to 138 metres
in 2017.
         Sardar Sarovar Narmada Nigam Limited's chief engineer
P C Vyas said the reservoir was receiving an inflow of 8.5
lakh cusec water, of which 8 lakh cusec was being released.
         "The water level has touched 136.92 m, and we expect
it to reach the height of 138.68 m by the end of this month.
Around 23 out of the total 30 gates of the dam have been
opened to allow the release of water," Vyas said.
         According to the State Emergency Operation Centre
(SEOC), Sutrapada taluka in Gir Somnath district of Saurashtra
region received the highest 200 mm rainfall in 24 hours ending
Wednesday morning.
         Besides, Junagadh district in Saurashtra, and Surat,
Navsari and Valsad districts in south Gujarat also received
heavy rainfall, it said.
         The Visavadar taluka in Junagadh received 195 mm rain,
while Gandevi in Navsari got 114 mm downpour, it said.
         The state has so far received 116.59 per cent of
average annual rainfall with total 951.39 mm downpour this
monsoon season, the SEOC said.
         District-wise Bharuch received the maximum 154.38 per
cent rainfall this rainy season, it added.
         The India Meteorological Department (IMD) has
predicted heavy rains over isolated places in parts of
Panchmahal, Dahod, Mahisagar, Navsari and Valsad districts and
in the Union Territories of Daman, and Dadra Nagar Haveli on
Thursday. PTI KA PD
GK
GK
09111557
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.