ETV Bharat / bharat

देखें : शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', कहीं मुसीबत तो कहीं मस्ती - बर्फबारी में थम गया शिमला

शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं. हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. वहीं भारी बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ भी उठाया. शिमला में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों की मुराद पूरी हुई और शिमला में जमकर बर्फबारी हुई. जानें विस्तार से...

heavey-snowfall-in-shimla-of-himachal-pradesh
शिमला
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी अब मजा नहीं बल्कि सजा बन गई है. हालात यह हैं कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है और इक्का दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर बमुश्किल चलती दिख रही हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं.

शिमला के लोकल रूटों पर भी गाड़ियां, बसें ना चलने से आम लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी तो लगाई गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में भी परेशानी हो रही है. लोग पैदल ही अपने घरों से कार्यालयों की ओर निकलने के लिए मजबूर हैं.

हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मशीनरी तो सड़कों पर लगी है, लेकिन लगातार जो बर्फबारी हो रही है वह बाधा पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

शिमला में बर्फबारी...

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोल्ड अटैक, दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी

बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया

वहीं भारी बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ भी उठाया. शिमला में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों की मुराद पूरी हुई और शिमला में जमकर बर्फबारी हुई. लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर पयर्टक खुशी से झूम उठे और उन्होंने जमकर इस बर्फबारी का लुत्फ उठाया. बर्फबारी होती देख पर्यटक रिज मैदान पर ही नाचने लगे. किसी ने नाचकर तो किसी ने गाकर अपनी खुशी जाहिर की.

शिमला में बर्फबारी...

कुछ पयर्टक तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ही शिमला आए थे. रिज मैदान पर जहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी थी वहीं, इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद किया. फोटो सेशन का दौर भी इस भारी बर्फबारी के बीच चलता रहा और पर्यटकों ने इन यादों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

शिमला में इस बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अलग-अलग जगहों से आए पर्यटकों में से कुछ एक पर्यटक ऐसे भी थे जो पहली बार ही बर्फबारी के इस नजारे को देख रहे थे. ऐसे में उनसे इस नजारे की खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द तक कम पड़ रहे थे.

पर्यटकों ने बताया कि वह शिमला में बर्फबारी को देखने की उम्मीद ले कर ही आए थे जो यहां आते ही पूरी हो गई. वहीं, कुछ एक पर्यटकों का कहना है कि शिमला जन्नत के समान है और इस बर्फबारी के बाद अब यह जन्नत और भी खूबसूरत हो गई है.

बता दें कि शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों से जो पर्यटक शिमला आए हैं वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं, अच्छी बर्फबारी से शिमला में कारोबारियों के चहरे भी खिल गए है और अब बर्फबारी के बाद अच्छे पर्यटन कारोबार की उम्मीद शिमला के पर्यटन व्यवसायियों को है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी अब मजा नहीं बल्कि सजा बन गई है. हालात यह हैं कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है और इक्का दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर बमुश्किल चलती दिख रही हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं वह भी फिसल रहे हैं और इसकी वजह से जगह-जगह गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं.

शिमला के लोकल रूटों पर भी गाड़ियां, बसें ना चलने से आम लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी तो लगाई गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में भी परेशानी हो रही है. लोग पैदल ही अपने घरों से कार्यालयों की ओर निकलने के लिए मजबूर हैं.

हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे हैं और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है. जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मशीनरी तो सड़कों पर लगी है, लेकिन लगातार जो बर्फबारी हो रही है वह बाधा पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

शिमला में बर्फबारी...

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोल्ड अटैक, दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी

बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया

वहीं भारी बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ भी उठाया. शिमला में बर्फबारी देखने आए पर्यटकों की मुराद पूरी हुई और शिमला में जमकर बर्फबारी हुई. लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर पयर्टक खुशी से झूम उठे और उन्होंने जमकर इस बर्फबारी का लुत्फ उठाया. बर्फबारी होती देख पर्यटक रिज मैदान पर ही नाचने लगे. किसी ने नाचकर तो किसी ने गाकर अपनी खुशी जाहिर की.

शिमला में बर्फबारी...

कुछ पयर्टक तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ही शिमला आए थे. रिज मैदान पर जहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी थी वहीं, इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद किया. फोटो सेशन का दौर भी इस भारी बर्फबारी के बीच चलता रहा और पर्यटकों ने इन यादों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

शिमला में इस बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अलग-अलग जगहों से आए पर्यटकों में से कुछ एक पर्यटक ऐसे भी थे जो पहली बार ही बर्फबारी के इस नजारे को देख रहे थे. ऐसे में उनसे इस नजारे की खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द तक कम पड़ रहे थे.

पर्यटकों ने बताया कि वह शिमला में बर्फबारी को देखने की उम्मीद ले कर ही आए थे जो यहां आते ही पूरी हो गई. वहीं, कुछ एक पर्यटकों का कहना है कि शिमला जन्नत के समान है और इस बर्फबारी के बाद अब यह जन्नत और भी खूबसूरत हो गई है.

बता दें कि शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों से जो पर्यटक शिमला आए हैं वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं, अच्छी बर्फबारी से शिमला में कारोबारियों के चहरे भी खिल गए है और अब बर्फबारी के बाद अच्छे पर्यटन कारोबार की उम्मीद शिमला के पर्यटन व्यवसायियों को है.

Intro:शिमला में कल रात से हो रही बर्फबारी अब मज़ा नहीं बल्कि सज़ा बन गई है। हालात यह है सड़को पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है ओर एक्का दुक्का गाड़िया ही है जो सड़को पर बमुश्किल चलती दिख रही है। लागातार ही रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर जो वाहन चल रहे है वह भी फिसल रहे है और इसकी वजह से जग़ह-जगह गाड़ियां सड़को पर फंस रही है। शिमला के लोकल रूट पर भी गाड़ियां,बसें ना चलने से दिक़्क़त अब आम लोगों की ओर अधिक बढ़ गई है।


Body:प्रशासन की ओर से सड़कों से बर्फ हटाने के लिए रोबोट ओर जेसीबी तो लगाई गई है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से बर्फ हटाने में दिक्कतें हो रही है। वहीं सड़कों पर ना तो एचआरटीसी की बसें ओर ना ही निजी बसें चल पा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल ही लोग अपने घरों से कार्यालय ओर अपने काम के लिए निकलने के लिए मजबूर रहे। सड़को पर जग़ह जगह वाहन फंसे हुए है और इन्हें कश्मीरी खानों की मदद से धक्का लगा कर निकाला जा रहा है। बर्फबारी के चलते दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं तो दुकानों तक पहुंच गई है जिससे लोगों को राहत मिली है।


Conclusion:हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि शिमला के लोकल रूट खोले जा रहे है और मशीनरी सड़कों पर लगाई गई है। जैसे ही बर्फबारी रुकेगी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मशीनरी तो सड़कों पर लगी है लेकिन लगातार जो बर्फ़बारी हो रही है वह दिक्क़ते अब पैदा कर रही है और आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.