नई दिल्ली : देश में कोरोना के चार नए मामले ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और केरल से सामने आए हैं. भारत में अब तक कुल 114 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 13 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है. इसके अलावा 5200 लोगों को निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार की शाम मीडिया को यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने कहा कि 31 मार्च तक देश के सभी स्वीमिंग पूल, मॉल और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति, सार्वजनिक परिवहन का कम उपयोग, लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखना जैसे उपायों पर ध्यान देना चाहिए.
नया हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वारस के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की जानकारी या मदद के लिए नए नंबर- 1075 पर संपर्क किया जा सकता है. मंत्रालय द्वारा पहले जारी किया नंबर- 01123978046 भी प्रभावी रहेगा.
कोरोना वायरस : मालदीव में परीक्षण केंद्र स्थापित करेगी भारतीय सेना
अग्रवाल ने कहा कि ईरान से 53 लोगों का चौथा बैच आज भारत आ चुका है. उन्हें जैसलमेर में सेना की सुविधा में अलग रखा गया है.
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम के यात्रियों को 18 मार्च 2020 से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इस पर फिर से समीक्षा की जाएगी.