ETV Bharat / bharat

कोरोना का प्रकोप : ताजा हालात की निगरानी कर रहे पीएम मोदी

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 73 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि भारतीयों की संक्रमित देशों की गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाई गई है. प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं.

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 56 भारतीय हैं और 17 विदेशी (इटली और कनाडा से) हैं. प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं.

लव अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 948 लोगों को विदेश से भारत लाया गया है. भारतीयों की संक्रमित देशों की गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाई गई है.

उन्होंने कहा, 'हमेशा मास्क लगाने की जरूरत नहीं. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखता है तो उसे मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.'

संयुक्‍त सचिव ने बताया कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्डधारियों को दी जाने वाली वीजा मुक्त यात्रा सुविधा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए निलंबित कर दी गई है. यह आदेश 13 मार्च 2020 को 12.00 बजे से लागू हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए 52 परीक्षण सुविधाएं और कुल 56 नमूना संग्रह केंद्र काम कर रहे हैं.

लव ने कहा, 'हमारे पास पहले से ही लगभग एक लाख परीक्षण किट उपलब्ध हैं और अतिरिक्त परीक्षण किट पहले से ही ऑर्डर कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : अब तक 73 रोगी, लखनऊ में सामने आया नया मामला

उन्होंने कहा, 'हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि भारत में यह समूह में नहीं फैल रहा है. अलग-अलग जगहों पर कुछ मरीजों की पहचान हुई है, जो कि अन्य देशों से आए हैं. उनसे ही उनके परिजन भी चपेट में आ गए.

नई दिल्ली : संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 56 भारतीय हैं और 17 विदेशी (इटली और कनाडा से) हैं. प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं.

लव अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 948 लोगों को विदेश से भारत लाया गया है. भारतीयों की संक्रमित देशों की गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाई गई है.

उन्होंने कहा, 'हमेशा मास्क लगाने की जरूरत नहीं. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखता है तो उसे मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.'

संयुक्‍त सचिव ने बताया कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्डधारियों को दी जाने वाली वीजा मुक्त यात्रा सुविधा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए निलंबित कर दी गई है. यह आदेश 13 मार्च 2020 को 12.00 बजे से लागू हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए 52 परीक्षण सुविधाएं और कुल 56 नमूना संग्रह केंद्र काम कर रहे हैं.

लव ने कहा, 'हमारे पास पहले से ही लगभग एक लाख परीक्षण किट उपलब्ध हैं और अतिरिक्त परीक्षण किट पहले से ही ऑर्डर कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : अब तक 73 रोगी, लखनऊ में सामने आया नया मामला

उन्होंने कहा, 'हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि भारत में यह समूह में नहीं फैल रहा है. अलग-अलग जगहों पर कुछ मरीजों की पहचान हुई है, जो कि अन्य देशों से आए हैं. उनसे ही उनके परिजन भी चपेट में आ गए.

Last Updated : Mar 12, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.