नई दिल्ली : इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) कोलकाता में कोविड19 अस्पतालों की अपनी यात्रा के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए है कि वह'डॉक्टरों की समिति' द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत कारण पता लगाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में बताएं यह भी देखे कि यह ICMR दिशानिर्देशों के अनुरूप है.
उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों कोविड 19 की जांच के परिणाम का इंतजार पांच दिनों से कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने जांच की संख्या को बढ़ाकर 2500-5000 / दिन करने की सिफारिश की है.
बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा IMCT का विभिन्न हॉटस्पॉट्स का दौरा करने और वहां की स्थितियों का आंकलन गठित की गई IMCT की टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने हैं.