ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में कोरोना : IMCT प्रमुख ने सीएम ममता से मांगा स्पष्टीकरण - head of IMCT writes to CM mamata

IMCT प्रमुख ने ममता सरकार से संक्रमित लोगों की मौत का कारण पता लगाने वाली कार्यप्रणाली को लेकर स्पष्टिकरण मांगा है.

imct chief bengal
बंगाल में आईएमसीटी प्रमुख
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) कोलकाता में कोविड19 अस्पतालों की अपनी यात्रा के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए है कि वह'डॉक्टरों की समिति' द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत कारण पता लगाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में बताएं यह भी देखे कि यह ICMR दिशानिर्देशों के अनुरूप है.

उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों कोविड 19 की जांच के परिणाम का इंतजार पांच दिनों से कर रहे हैं.

IMCT का पत्र
IMCT का पत्र

साथ ही उन्होंने जांच की संख्या को बढ़ाकर 2500-5000 / दिन करने की सिफारिश की है.

IMCT का पत्र
IMCT का पत्र

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा IMCT का विभिन्न हॉटस्पॉट्स का दौरा करने और वहां की स्थितियों का आंकलन गठित की गई IMCT की टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने हैं.

नई दिल्ली : इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) कोलकाता में कोविड19 अस्पतालों की अपनी यात्रा के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए है कि वह'डॉक्टरों की समिति' द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत कारण पता लगाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में बताएं यह भी देखे कि यह ICMR दिशानिर्देशों के अनुरूप है.

उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों कोविड 19 की जांच के परिणाम का इंतजार पांच दिनों से कर रहे हैं.

IMCT का पत्र
IMCT का पत्र

साथ ही उन्होंने जांच की संख्या को बढ़ाकर 2500-5000 / दिन करने की सिफारिश की है.

IMCT का पत्र
IMCT का पत्र

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा IMCT का विभिन्न हॉटस्पॉट्स का दौरा करने और वहां की स्थितियों का आंकलन गठित की गई IMCT की टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने हैं.

Last Updated : Apr 24, 2020, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.