नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान के बाद अब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी पीएम मोदी को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हवन पूजा का आयोजन कर प्रधानमंत्री के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की कामना की है.
यूथ कांग्रेस के दिल्ली स्थित कार्यालय के सामने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर जमा हुए. सभी लोगों ने विधिवत तरीके से हवन कर प्रधानमंत्री मोदी के लिये सद्बुद्धि की कामना की. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी सभाओं में महापुरुषों के ऊपर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. इससे लगता है कि वो मानसिक दिवालियापन से ग्रसित हैं.
केशव चंद यादव ने कहा कि वे नहीं चाहते कि देश के प्रधानमंत्री की ऐसी हालत हो. उन्होंने कहा कि मोदी को लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट नजर आ चुकी है और इसी बौखलाहट में वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
बता दें कि हवन-पूजा के दौरान सभी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हांथों में राजीव गांधी की तख्तियां भी लिये दिखे. कई बार भारत रत्न राजीव गांधी के नाम से नारे भी लगाए गए.
ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल: मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक करार दिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा था कि 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.'