ETV Bharat / bharat

हरियाणा : कुमारी शैलजा बोलीं- मौका मिला तो सरकार बनाएगी कांग्रेस - haryana congress chief kumari selja

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि राज्य में आज जो स्थिति है, उसको कई विधायक पहचान रहे हैं. वहीं, उन्होंने इशारों-इशारों में कई बातें भी कहीं.

haryana congress chief kumari selja
राज्य में सरकार बनाने पर कुमारा शैलजा ने दिया बयान
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:22 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में बढ़ रही राजनीतिक हलचलों के बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. इशारों-इशारों में कुमारी शैलजा ने कहा कि समय आने पर अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सरकार बना सकती है.

कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बहुत विधायक ऐसे हैं जो एक दूसरे से बात करते हैं हम से भी बात करते हैं. हरियाणा में आज जो स्थिति पैदा हुई है उसको कई विधायक पहचान रहे हैं. चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हों या उनके सहयोगी दल के या फिर निर्दलीय विधायक हों. बात भी करते हैं अपनी नाराजगी भी जताते हैं. ये सभी विधायकों मे हर तरह की बातें होती हैं.

BJP-JJP को झेलना पड़ रहा विरोध

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी और जेजेपी को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो ऐसे कई विधायक हैं जो सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. बता दें, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.

दिल्ली में जारी है बैठकों का दौर

इसके अलावा बीते रोज दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के आवास पर जेजेपी विधायकों की बैठक भी हुई थी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लंच पर बुलाया था, लेकिन लंच में सिर्फ 7 विधायक ही पहुंचे थे.

राज्य में सरकार बनाने पर कुमारा शैलजा ने दिया बयान

पढ़ें: मकर संक्रांति के साथ माघ मेले का आगाज, श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी

ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जो विधायक नहीं पहुंचे वो सरकार से नाराज हो सकते हैं. लंच में गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह नहीं पहुंचे. कारण दिया गया कि वो बीमार हैं. इसके अलावा, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम भी लंच में नहीं पहुंचे, हालांकि वो खुल तौर पर दुष्यंत चौटाला का विरोध करते नजर आते हैं. कई बार वो जेजेपी और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान भी दे चुके हैं.

दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में बढ़ रही राजनीतिक हलचलों के बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया है. इशारों-इशारों में कुमारी शैलजा ने कहा कि समय आने पर अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सरकार बना सकती है.

कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बहुत विधायक ऐसे हैं जो एक दूसरे से बात करते हैं हम से भी बात करते हैं. हरियाणा में आज जो स्थिति पैदा हुई है उसको कई विधायक पहचान रहे हैं. चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हों या उनके सहयोगी दल के या फिर निर्दलीय विधायक हों. बात भी करते हैं अपनी नाराजगी भी जताते हैं. ये सभी विधायकों मे हर तरह की बातें होती हैं.

BJP-JJP को झेलना पड़ रहा विरोध

गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी और जेजेपी को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो ऐसे कई विधायक हैं जो सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. बता दें, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.

दिल्ली में जारी है बैठकों का दौर

इसके अलावा बीते रोज दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के आवास पर जेजेपी विधायकों की बैठक भी हुई थी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लंच पर बुलाया था, लेकिन लंच में सिर्फ 7 विधायक ही पहुंचे थे.

राज्य में सरकार बनाने पर कुमारा शैलजा ने दिया बयान

पढ़ें: मकर संक्रांति के साथ माघ मेले का आगाज, श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी

ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जो विधायक नहीं पहुंचे वो सरकार से नाराज हो सकते हैं. लंच में गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह नहीं पहुंचे. कारण दिया गया कि वो बीमार हैं. इसके अलावा, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम भी लंच में नहीं पहुंचे, हालांकि वो खुल तौर पर दुष्यंत चौटाला का विरोध करते नजर आते हैं. कई बार वो जेजेपी और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान भी दे चुके हैं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.