चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी आज अपना विजन डाक्यूमेंट यानी 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार संकल्प पत्र को बनाने में 1.70 लाख सुझाव आएं हैं, जिन्हें संकलित कर 'म्हारे सपनों का हरियाणा' संकल्प पत्र बनाया गया है.
संकल्प पत्र की लॉन्चिंग के मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता उपस्थित रहे.
किसानों के लिए किए गए प्रमुख वादे
- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
- सभी को सिंचाई सुविधा-हर खेत को पानी
- ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार करेंगे
- किसानों के लिए एक लाख सौर पंप सुनिश्चित करेंगे
- हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करेंगे
- एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके राज्य में 23 हजार नहरों पर बने सभी पुलों के उचित रख रखाव एवं नवीनीकरण को सुनिश्चित करेंगे
- सूक्ष्म सिंचाई को अभियान बनाते हुए हर खेत को पानी पहुंचाएंगे
- SYL नहर के मुद्दे को जल्द से जल्द हर करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
- लखवार, रेणुका और किशायू बांधों को निर्माण तेजी से पूरा करवाया जाएगा
- मेवात फीडर कैनाल के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करेंगे
- सभी कार्यशील एवं दुधारु पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे
- डेरी और पशुपालन में महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेंगे
- मछली पालन के क्षेत्र को 40000 हेक्टर करने का प्रयास करेंगे
- वाणिज्यिक झींगा खेती और अन्य मछली पालन पर विशेष जोर देंगे
- गोबर धन योजना का विस्तार करेंगे
- किसानों द्वारा गोमूत्र और गोबर बेचने के लिए संग्रह केन्द्र स्थापित करेंगे
- सभी कार्यशील, दुधारु पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे
- सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करेंगे
- गोचरान की भूमि में गोशाला एवं चारा उत्पादन को बढ़ावा देंगे
- राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा देंगे
- राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे
महिलाओं के लिए किए गए प्रमुख वादे
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत
- काम करने वाली महिलाओं के लिए हर जगह हॉस्टल बनवाए जाएंगे
महिलाओं के लिए किए गए प्रमुख वादे
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरुआत
- काम करने वाली महिलाओं के लिए हर जगह हॉस्टल बनवाए जाएंगे
- सरकारी कॉलेज में बेटियों को मिलेगी 'केजी से पीजी' तक मुफ्त शिक्षा
- जिस परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हें मिलेगी सुविधा
- गांव में विशेष छात्रा परिवहन बस चलाना सुनिश्चित करेंगे
- पुलिस विभाग में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी
- गांव एवं शहर सभी सार्वजनिक जगह सेनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगाई जाएगी
- हरियाणा में महिलाओं को एनीमिया मुक्त बनाएंगे
- पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी
युवाओं के लिए किए गए प्रमुख वादे
- 'युवा विकास एवं स्वरोजगार नामक एक मंत्रालय का गठन करेंगे'
- 'हरियाणा 'स्टार्टअप' मिशन शुरू करेंगे'
- 'स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए 4 उद्यमिता केंद्र बनाएंगे'
- 'मुद्रा लोन स्कीम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेंगे'
- 'राज्य में कौशल विकास केंद्र को बढ़ाया जाएगा'
- '25 लाख युवाओं को स्वरोजगार की सुविधा मिलेगी'
- 'हरियाणा के 95 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ मिलेगा'
- 'युवाओं को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए बिना गारंटी ऋण मिलेगा'
- 'रोजगार के लिए आवेदन के समय लगने वाली फीस को वन टाइम फीस रखेंगे'
- कमजोर तबके को भी मिलेंगे अवसर
- 'अंत्योदय मंत्रालय का किया जाएगा गठन'
- 'कुशल कारीगरों को तीन लाख रुपए का बिना गारंटी दिया जाएगा लोन'
- 'जिन बच्चों के माता-पिता का पता नहीं, उनका ख्याल शादी होने तक राज्य सरकार रखेगी'
दिव्यांगों के लिए किए गए प्रमुख वादे
- 10 हजार दिव्यांगों को कौशल विकास प्रशिक्षण देंगे
- पंचकूला के तर्ज पर हर शहर में एक दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा
- व्यवसाय शुरु करने के लिए दिव्यांगों को बिना गारंटी 3 लाख तक लोन मिलेगा
- हरियाणा में दिव्यांग सहायता योजना शुरू करेंगे
पूर्व सैनिकों के लिए किए गए प्रमुख वादे
- जिला स्तरीय शहीद स्मारक स्थापित किया जाएगा
- पूर्व सैनिकों को फिर से रोजगार दिया जाएगा
- सभी स्कूलों में शहीदी दिवस और जन्म दिवस मनाया जाएगा
- हर शहीद के गांव में प्राथमिक स्कूल में उनकी मूर्ति लगाई जाएगी
सरकारी कर्मचारियों के लिए किए गए प्रमुख वादे
- वेतन विसंगतियों को दूर करेंगे
- राज्य के सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूचि प्रकाशित करेंगे
- जिन विभागों में सेवा नियम नहीं है, वहां एक साल के अंदर सेवा नियम बनाएंगे
- सरकारी कार्यालयों में केयरटेकर के साथ क्रेच स्थापित करेंगे
- ओवरसोर्सिंग पर लगी महिला कर्मचारी को मैटरनिटी लीव दी जाएगी
जेपी नड्डा के संबोधन की मुख्य बातें
- 'इस संकल्प पत्र को बनाने में बहुत मेहनत लगी'
- 'संकल्प पत्र तैयार करने वालों को बधाई'
- सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड है ये 'संकल्प पत्र'
- 'मनोहर सरकार ने हरियाणा की तस्वीर को बदल दिया'
- 'हरियाणा के राजनीतिक कल्चर को भी सीएम खट्टर ने बदल दिया'
- 'पहले हरियाणा भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की पर्यायवाची था'
- 'आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त राज्य है'
- 'इस संकल्प पत्र में अंतिम पायदान के व्यक्ति पर किया गया फोकस'
सीएम खट्टर के संबोधन की मुख्य बातें
- संकल्प पत्र हमारी प्रेरणा: सीएम
- संकल्प पत्र में राम राज की धारणा हैं: सीएम
- 'हमने राजनीति के मायने बदले'
- 'वंशवाद की राजनीति से दूर रहे'
- 'कांग्रेस सिर्फ किसानों का इस्तेमाल करती है'
- 'कांग्रेस एमपी, राजस्थान में कर्जमाफी की घोषणा की'
- 'लेकिन 50 हजार से ज्यादा नहीं कर सकी'
- 'किसानों को कर्ज नहीं समृद्ध बनाया जाए'
- 'किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाए'
- 'बाजरा और सरसों का हर दाना खरीदने का प्रयास किया'
- 'हरियाणा के लिए पानी बड़ा विषय'
- 'एसवाईएल के जरिए पानी लाने की कोशिश'
- 'लखवार डैम का काम शुरू'
- 'स्वामीनाथन आयोग की सिरफारिशों को काफी हद तक लागू करने की कोशिश'
- 'हमने घोषणा पत्र में जो वादे नहीं किए थे वो भी काम किया'
- 'हमने पढ़ी लिखी पंचायतों का प्रावधान किया, ये बात हमारे घोषणा पत्र में नहीं थी'
हर वर्ग से सुझाव लेकर तैयार किया गया संकल्प पत्र
संकल्प पत्र जारी करने से पहले मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया की हमने 15 बैठकें कर के इस संकल्प पत्र को तैयार किया है. उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए हर वर्ग चाहे वो मजदूर हो, व्यापारी हो, किसान हो, महिला हो, शिक्षा जगत से जुड़े लोग हों हर किसी से सुझाव लिया गया है.