चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरू नानक महल को आंशिक तौर पर तोड़े जाने के मुद्दे को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने कड़ाई से उठाएं.
कुछ उपद्रवियों ने इस प्राचीन महल को आंशिक तौर पर तोड़ दिया और इस महल की कीमती खिड़कियों और दरवाजों को बेच डाला.
हरसिमरत ने कहा कि इस घटना से सिख समुदाय क्षुब्ध है और इस करतूत की निंदा में वह अपने समुदाय के साथ हैं.
पढ़ें: गुरुनानक महल पर पाक ने जारी किया बयान, सिख समुदाय में गुस्सा
उन्होंने ट्वीट किया, 'कुछ उपद्रवियों द्वारा औक़ाफ़ अधिकारियों के साथ मिलकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऐतिहासिक गुरू नानक महल को तोड़े जाने की निंदा में मैं सिख समुदाय के साथ हूं. चूंकि सिख इस पर काफी क्षुब्ध हैं, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूं कि वह इस मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष उठाएं.'
चार मंजिले गुरू नानक महल में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव और कई हिंदू शासकों की तस्वीरें थीं.