नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच विचारों का आदान-प्रदान दोनों महान राष्ट्रों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रेरणास्रोत रहा है.
नवनियुक्त विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती और लचीलापन लोगों में आपसी जुड़ाव के मजबूत होने से आता है.
शृंगला ने प्रतिष्ठित फुलब्राइट छात्रवृति की भारत में 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में अपने विचार रखे.
पढ़ें : 'जनता के राजदूत' हर्षवर्धन शृंगला की वतन वापसी, अब विदेश सचिव की जिम्मेदारी
अमेरिकी राजनयिक केनेथ जस्टर की उपस्थिति में उन्होंने कहा, 'भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती और लचीलापन दोनों देशों के लोगों के बीच जुड़ाव से उत्पन्न होता है. हमारे नागरिकों में लोकतंत्र, विविधता, रचनात्मकता और उद्यमिता के साझा मूल्य समाहित हैं. ये विशेषताएं दोनों महान राष्ट्रों को परिभाषित करती हैं.'
शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सहज साझेदारी उन लोगों के लिए 'विश्वास का आधार' रहा है, जिन्होंने इन संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए आवश्यक बल प्रदान किया है.