नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने देर रात कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ट्रमिनल-3 का दौरा किया.
इस दौरान डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैंने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हम इस बात का ध्यान रखें कि वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से स्थिति को प्रबंधित करने के लिए क्या आवश्यक है.
इससे पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया था कि पृथक केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण और निगरानी के लिए टीमें तैनात की जाएं, ताकि उपलब्ध कराई जा रहीं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें.
पढ़ें- कोरोना : स्वास्थ्य मंत्री ने की सुरक्षा उपायों की समीक्षा बैठक
बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और दिल्ली स्थित एम्स जैसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के निदेशक या चिकित्सा अधीक्षक बैठक में शरीक हुए.