ETV Bharat / bharat

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ, शहरों में होगी सफाई की जांच

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. साथ ही स्वच्छ नगर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया. जानें क्या है इसका मकसद

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:26 PM IST

हरदीप सिंह पुरी ने किया स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ.

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. यह केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के जरिये शहर के सतत् विकास एवं स्वच्छता निगरानी प्रणाली को परखा जाएगा. इसका आधार डिजिटल होगा, और सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ.

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता से संबंधित सतत् विकास को परखना, और सेवाओं की निगरानी व्यवस्था की जांच करना है.

पुरी ने मिशन को लेकर आगे कहा कि साल 2015 से यह मिशन शुरू किया गया था. उस समय यह मंत्रालय के लिये काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन अब हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'यह सर्वेक्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें स्वच्छ एवं कचरा मुक्त नया भारत बनाने वाले अपने वादे को पूरा करने का अवसर देता है. हमने 2016 में सर्वेक्षण शुरू किया तब हमें 70 से 73 तक शहरों को कवर किया था. 2017 में यह आंकड़ा 430 रहा और 2018 में हमने 4000 शहरों को कवर किया.'

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी इस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण को नये तरीके डिजाइन किया जाता है.

पढ़ें: सिक्किम में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, SDF पार्टी के 10 विधायक BJP में हुए शामिल

साथ ही आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ नगर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है.

नई दिल्ली: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ किया. यह केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के जरिये शहर के सतत् विकास एवं स्वच्छता निगरानी प्रणाली को परखा जाएगा. इसका आधार डिजिटल होगा, और सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुभारंभ.

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता से संबंधित सतत् विकास को परखना, और सेवाओं की निगरानी व्यवस्था की जांच करना है.

पुरी ने मिशन को लेकर आगे कहा कि साल 2015 से यह मिशन शुरू किया गया था. उस समय यह मंत्रालय के लिये काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन अब हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'यह सर्वेक्षण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें स्वच्छ एवं कचरा मुक्त नया भारत बनाने वाले अपने वादे को पूरा करने का अवसर देता है. हमने 2016 में सर्वेक्षण शुरू किया तब हमें 70 से 73 तक शहरों को कवर किया था. 2017 में यह आंकड़ा 430 रहा और 2018 में हमने 4000 शहरों को कवर किया.'

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी इस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण को नये तरीके डिजाइन किया जाता है.

पढ़ें: सिक्किम में बड़ा राजनीतिक उलटफेर, SDF पार्टी के 10 विधायक BJP में हुए शामिल

साथ ही आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ नगर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है.

Intro:New Delhi: Minister for Housing and Urban Affairs Hardeep Singh Puri on Tuesday launched Swacch Survekshan 2020. This is the fifth edition of the annual cleanliness survey conducted by the Centre.


Body:"Today's event for launching the Swachh Survekshan 2020, with field survey to be conducted in January 2020, is particularly significant since it gives us the opportunity to reaffirm once again out promise for a clean, garbage free and sanitary 'New India', by not only sustaining the gains that we have made under Swachh Bharat Mission but also by providing a roadmap to institutionalize the concept of total swachhta," Puri said.

He said that ever since the mission was started in 2015, behavioural change was a major challenge for his ministry "but now we don't have amybchallebge."

Secretary in the Ministry of Housing and Urban Affairs Durga Shankar Mishra said that every year the Swachh Survekshan is redesigned innovatively to ensure that the process becomes more and more robust with focus on sustaining the changed behaviour.


Conclusion:The Housing and Urban Affairs Ministry has also launched the Swachh Nagar Mobile App. This app, features such as tracking of waste collection by ULBs through route and vehicle monitoring.

Developed by National Informatic Centre (NIC), an artificial intelligence mSBM App was also launched on the occassion.

end.
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.