नई दिल्ली: सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक, राम माधव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. खबर की माने तो पूर्व सीएम पवन चामलिंग समेत 3 विधायकों को छोड़कर सभी एमएलए बीजेपी में की शरण में आ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कई राजनीतिक पार्टियों से विधायक, सांसद बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. इसी क्रम में आज एसडीएफ के 10 विधायक पुरानी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद दोरजी सेन लेपचा ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी ने जो करके दिखाया है उससे सभी खुश हैं. सिक्किम एक छोटा सा राज्य है और वहां की नई पीढ़ी अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं, इसलिए हम बीजेपी में शामिल हुए हैं.'
पढ़ें: मलीहा लोधी पर शख्स ने लगाया आरोप, बोला- 'आप चोर हैं, प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं'
बता दें कि इस साल मई में हुए चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने विजयी हासिल की थी. इस जीत के बाद प्रेम तावांग ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. सिक्किम में पिछले 25 सालों से एसडीएफ की सरकार थी लेकिन इस साल हुए चुनाव में पवन चामलिंग की सरकार को पराजय का सामना करना पड़ा.