मुबंईः राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने मुबंई में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जब वे पाक गए थे तो वहां के लोगों ने बहुत प्यार दिया था.
उन्होंने कहा, 'मैं कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था, वहां की सरकार ने मेरा स्वागत सत्कार किया. पाक के लोग मानते हैं कि वह अपने संबंधियों से मिलने के लिए भले ही भारत नहीं जा सकते है, लेकिन वह भारतीयों के साथ अपने रिश्तेदारों जैसा व्यवहार ही करते हैं.'
शरद पवार ने कहा कि भारत के लोग कहते हैं कि पाक में रह रहे लोगों के साथ वहां की सरकार दुर्व्यवहार करती है, इस कारण से वहां रहने वाले लोग खुश नहीं हैं लेकिन यह सच नहीं है. कुछ लोग केवल राजनीतिक फायदे के लिए यह बयान देते हैं और अफवाहें फैला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
पवार ने कहा कि पाक कि वास्तिवक स्थिति को जाने बिना यहां के नेता राजनीतिक फायदे के लिए झूठी बातें फैलाते रहते हैं.
पवार का यह बयान तब आया है जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जितेन्द्र सिंह समेत रामदास अठावले पीआोके को भारत में मिलाने की बात कर चुके हैं.