नई दिल्ली : ऐसे आपने बहुत ही कम लोग देखे होंगे जो हाथ पैर न होने के बावजूद भी अपना जीवन सम्मान से जीते हैं. उन्हीं में से एक संदीप हैं, जो किसी दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बावजूद, आज खुद मेहनत कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.
दिल्ली के ग्रीन पार्क में फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर संदीप कुछ सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
पेश की आत्मनिर्भता की मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने की अपील कर रहे हैं. संदीप दिव्यांग होने के बावजूद भी रेहड़ी पर सामान बेचकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
उनका कहना है कि मांग कर खाने से मेहनत कर खाना ज्यादा अच्छा है. इसीलिए वह सामान बेचकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.
संदीप कहते हैं कि वह किसी के सामने हाथ न फैलाने की नोबत नहीं आने देना चाहते हैं.
साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि आप खुद पर विश्वास रखकर मेहनत करें और अपना जीवन व्यतीत करें.