ETV Bharat / bharat

हरियाणा में फेसबुक पर बिजनेस का लालच देकर करोड़ों की ठगी - सोशल मीडिया में फ्रॉड मामला

हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने एक करोड़ 24 लाख के फ्रॉड मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन आरोपी नाइजीरियन नागरिक हैं.

gurugram police arrest three nigerian
फ्रॉड मामले में गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:41 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा में गुरुग्राम के एक शख्स को फेसबुक पर दोस्ती करके सवा करोड़ रुपये गंवाने पड़ गए. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर लगभग सवा करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन नाइजीरियन नागरिक हैं.

शिकायतकर्ता ने गुरुग्राम पुलिस को बताया था कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पूनम मकेला नाम की एक युवती से हुई, जिसने अपने आप को यूके की रहने वाली बताया था. साथ ही यह भी कहा कि वह यूके में आर्मी एंटी टेरीरिस्ट विभाग में कार्यरत हैं. अब वह भारत में मेडिसिन की कंपनी खोलना चाहती है. उसे एक बिजनेस पार्टनर की जरूरत है और शिकायतकर्ता उसके साथ बिजनेस ज्वाइन कर सकता है.

युवती ने शिकायतकर्ता से कहा कि वो 8.7 मिलियन डॉलर का एक बॉक्स उसके पास भेज रही हैं. उसका एजेंट यह बॉक्स लेकर आएगा. इस तरह युवती ने बॉक्स को हासिल करने के अलग-अलग प्रकार के विभिन्न चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे 1.24 करोड़ रुपयों की ठगी कर ली.

ये भी पढ़िए : जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी, एक जवान शहीद

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम केलेंची, ट्रेस्यू, मर्फी एमावोडिया और रणजीत कुमार ठाकुर हैं. रणजीत ठाकुर बिहार के लखीसराय का रहने वाला है बाकी तीनों आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और दिल्ली में किराए पर रह रहे थे. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 22 मोबाइल फोन, एक लाख 40 हजार रुपयों की नकदी, दो पैन ड्राइव, एक बैंक पासबुक, एक चेकबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.

गुरुग्राम : हरियाणा में गुरुग्राम के एक शख्स को फेसबुक पर दोस्ती करके सवा करोड़ रुपये गंवाने पड़ गए. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर लगभग सवा करोड़ रुपये की ठगी करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन नाइजीरियन नागरिक हैं.

शिकायतकर्ता ने गुरुग्राम पुलिस को बताया था कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती पूनम मकेला नाम की एक युवती से हुई, जिसने अपने आप को यूके की रहने वाली बताया था. साथ ही यह भी कहा कि वह यूके में आर्मी एंटी टेरीरिस्ट विभाग में कार्यरत हैं. अब वह भारत में मेडिसिन की कंपनी खोलना चाहती है. उसे एक बिजनेस पार्टनर की जरूरत है और शिकायतकर्ता उसके साथ बिजनेस ज्वाइन कर सकता है.

युवती ने शिकायतकर्ता से कहा कि वो 8.7 मिलियन डॉलर का एक बॉक्स उसके पास भेज रही हैं. उसका एजेंट यह बॉक्स लेकर आएगा. इस तरह युवती ने बॉक्स को हासिल करने के अलग-अलग प्रकार के विभिन्न चार्ज के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे 1.24 करोड़ रुपयों की ठगी कर ली.

ये भी पढ़िए : जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी, एक जवान शहीद

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम केलेंची, ट्रेस्यू, मर्फी एमावोडिया और रणजीत कुमार ठाकुर हैं. रणजीत ठाकुर बिहार के लखीसराय का रहने वाला है बाकी तीनों आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं और दिल्ली में किराए पर रह रहे थे. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 22 मोबाइल फोन, एक लाख 40 हजार रुपयों की नकदी, दो पैन ड्राइव, एक बैंक पासबुक, एक चेकबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.