राजकोटः गुजरात के राजकोट में दो पुलिस कॉस्टेबल के ऑन ड्यूटी टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें एक पूर्व यातायात वार्डन ने पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) वैन के बोनेट पर बैठकर पोज दिया, जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था, वहीं दूसरा पुलिसकर्मी वीडियो शूट कर रहा था.
इस मामले के संबंध में ए जिवीजन के पुलिस इंस्पेक्टर ए के जडेजा ने बताया कि, ड्यूटी के दौरान एक PCR वैन का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने के बाद ए-डिवीजन थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया.
ए के जडेजा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल की ओर से की गई जांच में पता चला है कि कॉन्स्टेबल अमित प्रागजी वैन चला रहा था और कॉन्स्टेबल नीलेश पूनाभाई दूर से ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
पढ़ेंः सब्जी से लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल, Video वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
जडेजा ने बताया कि प्रागजी और पूनाभाई दोनों को ही निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया, वीडियो करीब डेढ़ महीने पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था.
गौरतलब है कि तेलंगाना में भी एक मामला सामने आया था. टिकटॉक पर वीडियो बनाने के कारण तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.