ETV Bharat / bharat

गुजरात में दो कांस्टेबल सस्पेंड, पुलिस वैन पर बना रहे थे टिकटॉक वीडियो - ऑन ड्यूटी टिक टॉक वीडियो बनाने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

गुजरात पुलिस ने ऑन ड्यूटी टिक टॉक वीडियो बनाने के आरोप में दो कांस्टेबल को सस्पेंड किया है. पूर्व यातायात वार्डन ने PCR वैन के बोनेट पर बैठकर पोज दिया, जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था. एक अन्य पुलिसकर्मी वीडियो शूट कर रहा था.

गुजरात कांस्टेबल को किया गया निलंबित
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 9:47 PM IST

राजकोटः गुजरात के राजकोट में दो पुलिस कॉस्टेबल के ऑन ड्यूटी टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें एक पूर्व यातायात वार्डन ने पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) वैन के बोनेट पर बैठकर पोज दिया, जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था, वहीं दूसरा पुलिसकर्मी वीडियो शूट कर रहा था.

कांस्टेबल ने ऑन ड्यूटी बनाया टिक टॉक, देखें वीडियो....

इस मामले के संबंध में ए जिवीजन के पुलिस इंस्पेक्टर ए के जडेजा ने बताया कि, ड्यूटी के दौरान एक PCR वैन का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने के बाद ए-डिवीजन थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया.

ए के जडेजा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल की ओर से की गई जांच में पता चला है कि कॉन्स्टेबल अमित प्रागजी वैन चला रहा था और कॉन्स्टेबल नीलेश पूनाभाई दूर से ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

पढ़ेंः सब्जी से लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल, Video वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

जडेजा ने बताया कि प्रागजी और पूनाभाई दोनों को ही निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया, वीडियो करीब डेढ़ महीने पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था.

गौरतलब है कि तेलंगाना में भी एक मामला सामने आया था. टिकटॉक पर वीडियो बनाने के कारण तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

राजकोटः गुजरात के राजकोट में दो पुलिस कॉस्टेबल के ऑन ड्यूटी टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

बता दें एक पूर्व यातायात वार्डन ने पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) वैन के बोनेट पर बैठकर पोज दिया, जबकि एक कांस्टेबल गाड़ी चला रहा था, वहीं दूसरा पुलिसकर्मी वीडियो शूट कर रहा था.

कांस्टेबल ने ऑन ड्यूटी बनाया टिक टॉक, देखें वीडियो....

इस मामले के संबंध में ए जिवीजन के पुलिस इंस्पेक्टर ए के जडेजा ने बताया कि, ड्यूटी के दौरान एक PCR वैन का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने के बाद ए-डिवीजन थाना के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया.

ए के जडेजा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल की ओर से की गई जांच में पता चला है कि कॉन्स्टेबल अमित प्रागजी वैन चला रहा था और कॉन्स्टेबल नीलेश पूनाभाई दूर से ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.

पढ़ेंः सब्जी से लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल, Video वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

जडेजा ने बताया कि प्रागजी और पूनाभाई दोनों को ही निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया, वीडियो करीब डेढ़ महीने पहले रामनाथ पारा पुलिस लाइन इलाके में शूट किया गया था.

गौरतलब है कि तेलंगाना में भी एक मामला सामने आया था. टिकटॉक पर वीडियो बनाने के कारण तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.RAJKOT BES8
GJ-TIKTOK-COPS-SUSPEND
2 Guj constables suspended for TikTok video with police van
         Rajkot, Jul 28 (PTI) Two police constables were
suspended in Rajkot in Gujarat for shooting and uploading a
video on social media video app TikTok while on duty, an
official said on Sunday.
         A former traffic warden had posed on the bonnet of the
police control room (PCR) van driven by a constable while
another policeman was shooting the video, the official said.
         "Two constables of A-division police station were
suspended after they were found to be involved in recording a
video using a PCR van while on duty. They uploaded the video
on Tiktok," A-division police inspector N K Jadeja said.
         An inquiry ordered by police commissioner Manoj
Agarwal revealed that constable Amit Pragji was driving the
van and constable Nilesh Poonabhai was recording the video
from a distance, he said.
         Both Pragji and Poonabhai have been placed under
suspension, he said.
         "The video was shot around a month and a half ago in
Ramnath Para police line locality," Jadeja said.
         The action comes a few days after woman Lok Rakshak
Dal constable Arpita Chaudhary was suspended for recording a
video of her dancing inside a police station in Mehsana and
uploading it on TikTok. PTI KA
BNM
BNM
07281403
NNNN
Last Updated : Jul 28, 2019, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.