शिमला : हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से शिमला आने वालों कोविड-19 के संदिग्ध लोगों को निगरानी के लिए 14 दिन तक के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. इसके लिए शिमला के शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी अस्पतालों, निजी होटलों ओर गेस्ट हाउसों को भी क्वारंटाइन सेंटरों क लिए उयपोग किया जा रहा है.
शिमला शहरी और ग्रामीण में क्वारंटाइन सेंटरों में करीब 670 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जबकि पूरे जिले में करीब 1100 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है. बाहरी राज्यों सहित अन्य जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन निगरानी में रखने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजेगा. क्वारंटाइन सेंटरों में खाने पीने की व्यवस्था के साथ मेडिकल सुविधा दी जाएगी.
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बाहरी जिलों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. जिले में 1100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 14 दिन की निगरानी के बाद ही घर जाने दिया जाएगा. शहर में गेस्ट हाउस और होटलों को भी क्वारंटाइन सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जहां हैं, वहीं रहें.
पढ़ें : जयपुर में लॉकडाउन : जमीनी हकीकत और लोगों की राय जानने के लिए देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
बता दें कोरोना वायरस के खौफ के चलते शिमला प्रशासन ने जिले के अंदर एवं जिले के बाहर आने-जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदियां लगाई है. फिर भी कोई भी व्यक्ति शिमला की सीमा में प्रवेश करते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा.