नागपुर : जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने नागपुर में 290.70 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी पकड़ी है. इसमें 25.22 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) शामिल हैं. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-दिलीप कुमार थोड़े कमजोर हैं, लेकिन ठीक हैं : सायरा बानो
डीजीजीआई के अनुसार धुले में एक फर्जी फर्म का पता लगाने के लिए मुंबई स्थित फर्म मेसर्स एम एंड एम एडवाइजर्स एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा गया. छापे में मिले दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि यह कंपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैनलों को फिल्मों के प्रसारण के लाइसेंस देती है.
टॉप बैनर की निर्मित फिल्मों के अधिकारों को खरीद कर यह कंपनी इन अधिकारों को अनुबंध प्रणाली पर चैनलों को हस्तांतरित कर रही थी और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रही थी. दस्तावेजों से पता चला कि 290.70 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन किए गए हैं. 5 दिसंबर को फर्म के एक निदेशक को गिरफ्तार किया गया था.