अमृतसर : पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों का दौरा करने हिंदू तीर्थयात्रियों की एक टुकड़ी आज अटारी-वाघा के रास्ते भारत से रवाना हुई.
बता दें कि दोनों देशों की सरकारों के बीच प्रोटोकॉल समझौते के तहत, हर साल भारत से हिंदू तीर्थ यात्रियों का एक समूह पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों का दौरा करता है.
इस बार भारत से पाकिस्तान जाने के लिए कुल 68 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से केवल 51 तीर्थयात्रियों को ही तीर्थ यात्रा पर जाने की अनुमति दी गई.
पढ़ें :- भारत में फंसे 198 पाकिस्तानी बाघा बार्डर से लौटे अपने देश
प्रोटोकॉल अधिकारी एएसआई अरुण पाल ने कहा कि देश के पांच राज्यों - राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार के 51 तीर्थयात्री पाकिस्तान जा रहे हैं.
15 दिसंबर से सात दिवसीय तीर्थयात्रा पर समूह पाकिस्तान के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा करने के बाद 21 दिसंबर को भारत लौटेगा.