भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को एक गंभीर रोगी की जान बचाने के लिए नयापल्ली से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके बाद मरीज को एडवांस इलाज के लिए एम्स हैदराबाद के लिए एअर एंबुलेंस में ले जाया गया.
सभी ट्रैफिक सिग्नलों को किया गया हरा
मरीज को हैदराबाद एम्स ले जाने के लिए ओडिशा पुलिस कमिश्नरेट ने रास्तों के सभी ट्रैफिक सिग्नलों को हरे रंग में बदल दिया और एंबुलेंस को नॉनस्टॉप चलाने के लिए मैन्युअल रूप से नियंत्रित किया. बता दें, एअर एम्बुलेंस को हैदराबाद जाने में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं और फिर मरीज को इसी तरह के ग्रीन कॉरिडोर में अस्पताल ले जाया जाएगा.
कोविड पॉजिटिव था रोगी
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गंभीर रूप से बीमार मरीज कोविड पॉजिटिव था. मरीज ने एक सर्जरी भी कराई थी, जिसमें एक कृत्रिम फेफड़े को प्रत्यारोपित किया गया था. जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है. लेकिन कोविड से उबरने के बाद निमोनिया ने उसके फेफड़ो को संक्रमित कर दिया था.