नई दिल्ली : राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर ट्वीट किया है. राहुल ने कहा है कि सरकार फारूक अब्दुल्ला जैसे राष्ट्रवादी नेताओं को हटाना चाहती है. इसका मकसद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक खालीपन पैदा करना है.
राहुल ने आशंका जताई है कि जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक खालीपन आतंकियों से भर जाएगा. बाद के हालातों का जिक्र करते हुए राहुल ने ट्वीट में आगे लिखा 'कश्मीर को शेष भारत में ध्रुवीकरण करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिला बटालियन भी होगी शामिल
राहुल ने लिखा है कि सरकार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के लिए जगह बनाना बंद करना चाहिए. और राष्ट्रवादी नेताओं को जल्द से जल्द वापस लाना चाहिए.