बेंगलुरु : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में मास्क बहुत अहम भूमिका निभाता है. लेकिन भारत में एन-95 मास्क की कीमत बहुत ज्यादा है. लिहाजा, सरकार ने इसकी कीमत कम करने का फैसला किया है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में केंद्रीय रासायनिक एवं फर्टिलाइजर मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एन 95 मास्क की कीमत 47 फीसदी तक कम की जा चुकी है. इसकी कीमत और अधिक कम की जा सके, इस पर भी विचार जारी है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना अब चूंकि आवश्यकता हो गई है, लिहाजा इसके दाम में वृद्धि न हो, सरकार ने यह निर्णय लिया है.
गौडा ने कहा कि भारत में दवा की कोई कमी नहीं है. भारत दूसरे देशों को भी दवा निर्यात कर रहा है. सभी प्रमुख देशों ने भारत के इस कदम की सराहना की है.
उन्होंने कहा कि जनौषधि केंद्र के जरिए कम कीमत पर दवा बेची जा रही है. यहां समाज के सभी वर्ग के लोग खासकर गरीब तबके से आने वाले उचित कीमत पर दवा प्राप्त कर रहे हैं.
गौडा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केरल मॉडल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छे मॉडलों में एक है. इसने मुख्य रूप से स्थानीय स्तर पर अलग-अलग एजेंसियों को इस लड़ाई में शामिल किया. जैसे पंचायत और निगम को. इसके लिए हम केरल के मुख्यमंत्री की तारीफ करना चाहेंगे. यहां पर केंद्र और राज्य ने मिलकर काम किया. हालांकि, विदेश से लोगों के आने पर संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा अवश्य हुआ.
पढ़ें- हवाई जहाज से उतरते ही गौडा बोले - मैं मंत्री हूं, क्वारंटाइन में नहीं रह सकता
उन्होंने यह भी बताया कि देश में फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विशेषज्ञों से बातचीत के बाद 30 पेस्टिसाइड्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. केंद्र सरकार ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने का काम कर रही है.