नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को संघ शासित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद अब तक राज्य में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर राजद्रोह का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
गृह राज्यमंत्री जी किशनरेड्डी ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. रेड्डी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर को संघ शासित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद अब तक राज्य में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ राजद्रोह से संबंधित कानून के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.'
सपा के रविप्रकाश वर्मा ने अतारांकित प्रश्न में पूछा था कि जम्मू और कश्मीर को संघ राज्य क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद अब तक सोशल मीडिया का उपयोग करने पर राजद्रोह कानून के तहत कितने लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सात महीने बाद सोशल मीडिया से हटी पाबंदी
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और संघ राज्य क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद राज्य में संचार सेवाएं अस्थाई तौर पर निलंबित की गई थीं.