ETV Bharat / bharat

रक्षा खरीद क्षेत्र में डीपीपी को सुव्यवस्थित किया जाना जरूरी: विशेषज्ञ - defense procurement policy

मोदी सरकार ने रक्षा खरीद प्रक्रिया के तहत कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हालांकि, रणनीतिक मामलों के जानकार का मानना है कि सरकार को प्रक्रिया को और व्यवस्थित बनाने की जरूरत है.

रक्षामंत्री सीतारमण (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 12:11 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि रक्षा उपकरणों और हथियारों की खरीद में तेजी के लिए पहल की जाएगी. बता दें कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में अत्याधुनिक रायफल के विनिर्माण इकाई की स्थापना भी की है.

अमेठी में स्थापित फैक्ट्री में रूस की कंपनी कलाश्निकोव और भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड एक साथ काम करेंगे. दोनों कंपनियां मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल (स्वचालित AK-203) बनाएंगी.

रक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल पर रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान भाजपा ने मेक इन इंडिया के तहत कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

सुबिमल ने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) को और अधिक सुव्यवस्थित किए जाने की जरूरत है, जिससे रक्षा खरीद में देरी न हो. उन्होंने कहा कि भारत सरकार लंबित रक्षा खरीद में भी तेजी लाने की पहल करेगी. ऐसा उनके घोषणा पत्र से पता चलता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सुबिमल भट्टाचार्य

पढ़ें: तेलंगाना: पहाड़ी ढहने से 10 मजदूरों की मौत

आपको बता दें मेक इन इंडिया की शुरुआत निवेश को सुविधाजनक बनाने, व्यवसाय को आसान बनाने, और कौशल विकास को बढ़ाने के लिए 2014 में की गई थी.

बता दें कि पिछले कुछ समय में भारत ने आकाश सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम, धनुश आर्टिलरी गन सिस्टम और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सहित कई उत्पादों का निर्माण किया गया है.

नई दिल्ली: भारतीय जता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि रक्षा उपकरणों और हथियारों की खरीद में तेजी के लिए पहल की जाएगी. बता दें कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में अत्याधुनिक रायफल के विनिर्माण इकाई की स्थापना भी की है.

अमेठी में स्थापित फैक्ट्री में रूस की कंपनी कलाश्निकोव और भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड एक साथ काम करेंगे. दोनों कंपनियां मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल (स्वचालित AK-203) बनाएंगी.

रक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल पर रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ सुबिमल भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान भाजपा ने मेक इन इंडिया के तहत कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

सुबिमल ने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) को और अधिक सुव्यवस्थित किए जाने की जरूरत है, जिससे रक्षा खरीद में देरी न हो. उन्होंने कहा कि भारत सरकार लंबित रक्षा खरीद में भी तेजी लाने की पहल करेगी. ऐसा उनके घोषणा पत्र से पता चलता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सुबिमल भट्टाचार्य

पढ़ें: तेलंगाना: पहाड़ी ढहने से 10 मजदूरों की मौत

आपको बता दें मेक इन इंडिया की शुरुआत निवेश को सुविधाजनक बनाने, व्यवसाय को आसान बनाने, और कौशल विकास को बढ़ाने के लिए 2014 में की गई थी.

बता दें कि पिछले कुछ समय में भारत ने आकाश सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम, धनुश आर्टिलरी गन सिस्टम और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट सहित कई उत्पादों का निर्माण किया गया है.

Intro:New Delhi: Evenas the last five years of the Narendra Modi government has recorded several achievements under "Make in India" concept, India's strategic affairs experts feels that the Defence Procurement Procedure (DPP) needs to be more streamlined.


Body:"The DPP should be more streamlined so that the defence procurment is not delayed," said Subimal Bhattacharjee, a strategic affairs expert.

Talking to ETV Bharat, Bhattacharjee said that India's indeginious capacity under the Make in India concept is a big priority of the Central Governmnet.

"In fact BJP's manifesto has also highlighted "Make in India" in defence sector. The manifesto has also higjlighted that initiatives would be taken to speed up purchase of outstanding defence related equipment and weapons" said Bhattacharjee.

The Governmnet has setup the manufacturing unit of the most modern AK-203 automatic rifles at Amethi.


Conclusion:The Make in India initiatives was launched in 2014 to facilitate investment, fostering innovation, building best in class manufacturing infrastructure, making it easy to do business and enhancing skill development.

Interestingly, during the period several indigeous products including Akash Surface to Air Missile System, Dhanush Artillery Gun system and Light Combat Aircraft have been unveiled.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.