ETV Bharat / bharat

संसद की संवैधानिक शक्तियों को कमजोर कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस - भाजपा पर पलटवार

राहुल गांधी के संसदीय स्थायी समिति की बैठक से वॉकआउट करने पर हमलावर हुई भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार संसदीय समिति को कमजोर कर रही है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को आयोजित संसद की स्थायी समिति की बैठक से वॉकआउट करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के अन्य नेताओं को बैठक के दौरान बोलने की अनुमति न देकर भाजपा संविधान को कमजोर करने का कार्य कर रही है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रकाश जावड़ेकर का बयान भ्रामक था. जावड़ेकर इस मामले में पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते वेणुगोपाल

उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष द्वारा संसदीय समिति की शक्तियों को कम किया जा रहा है. मेरे साथियों ने मुझे बताया है कि राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि बोलना सदन के हर सदस्य का अधिकार है.'

उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने उस बैठक में कहा कि वर्दी को सशस्त्र बलों के पदानुक्रम द्वारा तय किया जाना चाहिए. इसमें गलत क्या है? यह सरकार संसदीय समिति को कमजोर कर रही है. वह संसदीय समिति में कोई चर्चा नहीं चाहती है. वह संसद की संवैधानिक शक्ति को कम कर रहे हैं.'

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी सहित तीन कांग्रेस सांसद सशस्त्र बलों की वर्दी और रैंकों पर चर्चा के दौरान बोलने की अनुमति न मिलने के बाद रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक से उठकर चले गए थे.

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ठोस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और उन्होंने सुझाव दिया कि वर्दी और बैज का निर्णय सशस्त्र बलों के अधिकारियों द्वारा लिया जाना चाहिए. हालांकि, जावड़ेकर ने बैठक से बाहर जाने को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि यह सभी संसदीय प्रक्रियाओं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह एक स्थायी समिति की बैठक थी, न कि विरोध स्थल.

ईटीवी भारत से बात करते नासिर हुसैन

पढ़ें- राहुल की स्पीकर से अपील, 'संसदीय समिति में बोलने की आजादी हो'

इस मामले में जब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि राहुल गांधी ने रक्षा संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट करने का विकल्प चुना. ऐसे समय में जब चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, हमारी स्थायी समिति को वर्दी और बैज के बारे में चर्चा करने के लिए एक- डेढ़ घंटे को बर्बाद करने के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'ये मुद्दे सशस्त्र बलों के लिए सबसे बेहतर है. वे यह तय करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं कि उन्हें किस तरह की वर्दी और बैज की जरूरत है. सांसदों को राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चर्चा करनी चाहिए.'

वहीं, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ लाया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बहुत स्पष्ट है कि यह सरकार स्थायी समिति में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती.

उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) शीतकालीन सत्र नहीं कर रहे हैं, वे हमारे देश के लोगों द्वारा सामना किए गए मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. वे वर्दी, वाहन के रंग पर चर्चा कर रहे हैं, पेंट्री और इस तरह की चीजों में किस तरह का भोजन तैयार किया जा रहा है. इस तरह के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को आयोजित संसद की स्थायी समिति की बैठक से वॉकआउट करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के अन्य नेताओं को बैठक के दौरान बोलने की अनुमति न देकर भाजपा संविधान को कमजोर करने का कार्य कर रही है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रकाश जावड़ेकर का बयान भ्रामक था. जावड़ेकर इस मामले में पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते वेणुगोपाल

उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष द्वारा संसदीय समिति की शक्तियों को कम किया जा रहा है. मेरे साथियों ने मुझे बताया है कि राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि बोलना सदन के हर सदस्य का अधिकार है.'

उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने उस बैठक में कहा कि वर्दी को सशस्त्र बलों के पदानुक्रम द्वारा तय किया जाना चाहिए. इसमें गलत क्या है? यह सरकार संसदीय समिति को कमजोर कर रही है. वह संसदीय समिति में कोई चर्चा नहीं चाहती है. वह संसद की संवैधानिक शक्ति को कम कर रहे हैं.'

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी सहित तीन कांग्रेस सांसद सशस्त्र बलों की वर्दी और रैंकों पर चर्चा के दौरान बोलने की अनुमति न मिलने के बाद रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक से उठकर चले गए थे.

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ठोस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और उन्होंने सुझाव दिया कि वर्दी और बैज का निर्णय सशस्त्र बलों के अधिकारियों द्वारा लिया जाना चाहिए. हालांकि, जावड़ेकर ने बैठक से बाहर जाने को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि यह सभी संसदीय प्रक्रियाओं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह एक स्थायी समिति की बैठक थी, न कि विरोध स्थल.

ईटीवी भारत से बात करते नासिर हुसैन

पढ़ें- राहुल की स्पीकर से अपील, 'संसदीय समिति में बोलने की आजादी हो'

इस मामले में जब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि राहुल गांधी ने रक्षा संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट करने का विकल्प चुना. ऐसे समय में जब चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, हमारी स्थायी समिति को वर्दी और बैज के बारे में चर्चा करने के लिए एक- डेढ़ घंटे को बर्बाद करने के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'ये मुद्दे सशस्त्र बलों के लिए सबसे बेहतर है. वे यह तय करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं कि उन्हें किस तरह की वर्दी और बैज की जरूरत है. सांसदों को राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में चर्चा करनी चाहिए.'

वहीं, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ लाया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बहुत स्पष्ट है कि यह सरकार स्थायी समिति में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती.

उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) शीतकालीन सत्र नहीं कर रहे हैं, वे हमारे देश के लोगों द्वारा सामना किए गए मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. वे वर्दी, वाहन के रंग पर चर्चा कर रहे हैं, पेंट्री और इस तरह की चीजों में किस तरह का भोजन तैयार किया जा रहा है. इस तरह के मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.