ETV Bharat / bharat

JK- कॉलेज में तिरंगा फहराने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, प्रिंसिपल का विरोध - गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन

घाटी के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि उन्हें कॉलेज परिसर में तिरंगा फहराना चाहिए. वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तो उसके साथ राज्य ध्वज भी फहराया जाएगा.

प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 1:24 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि कॉलेज परिसर में उन्हें तिरंगा फहराने की इजाजत दी जाए.

बता दें, कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के संबंध में उनकी मांग पर कथित रूप से ध्यान नहीं देने के लिए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद कॉलेज के गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस संंबंध में कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार का कहना है कि छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज भवन में राष्ट्रीय ध्वज फैराने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कर्मचारियों से परामर्श करने और नियमों का पालन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लेकिन छात्रों ने जोर देकर कहा कि हमें एक या दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की इजाजत दी जाए.

पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार, गहरी साजिश रचने की थी प्लानिंग

प्रिंसिपल ने कहा, 'आज उन्होंने कॉलेज गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विरोध किया. हमने कॉलेज गेट पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा की मांग की है.'

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में कॉलेज के छात्रों के साथ कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे. उन्होनें कहा कि जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तो इसके साथ जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज भी फहराया जाएगा.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि कॉलेज परिसर में उन्हें तिरंगा फहराने की इजाजत दी जाए.

बता दें, कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के संबंध में उनकी मांग पर कथित रूप से ध्यान नहीं देने के लिए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद कॉलेज के गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस संंबंध में कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार का कहना है कि छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज भवन में राष्ट्रीय ध्वज फैराने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कर्मचारियों से परामर्श करने और नियमों का पालन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लेकिन छात्रों ने जोर देकर कहा कि हमें एक या दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की इजाजत दी जाए.

पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार, गहरी साजिश रचने की थी प्लानिंग

प्रिंसिपल ने कहा, 'आज उन्होंने कॉलेज गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विरोध किया. हमने कॉलेज गेट पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा की मांग की है.'

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन में कॉलेज के छात्रों के साथ कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे. उन्होनें कहा कि जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तो इसके साथ जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज भी फहराया जाएगा.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.