पणजी : गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि गोवा भारत का एकमात्र राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) है. मलिक पणजी में रविवार को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मलिक ने कहा, 'गोवा में भले ही धर्म, लिंग, जाति भिन्न-भिन्न है. इसके बावजूद, यहां पर कॉमन फैमली लॉ है. गोवा में समझदार लोग हैं और यहां पर शांति है.'
राज्यपाल ने कहा कि देश ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमारा देश सदैव मजबूती से साथ उभरा है.
उन्होंने कहा, 'हमारे देश ने कई मुश्किलों का सामना किया, देश के बाहर और अंदर भी, लेकिन हमने उन मुश्किलों का सदैव डटकर सामना किया और अपने लोकतांत्रिक संस्थानों और मूल्यों को मजबूत किया है.'
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य शक्ति का होगा भव्य प्रदर्शन
राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, 'इस महत्वपूर्ण अवसर पर, हम उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमें स्वतंत्र बनाने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया.'
उन्होंने कहा, 'हमें बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद रखना चाहिए जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं.'