नई दिल्ली : टिकटॉक यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. गूगल ने भारत में टिकटॉक को ब्लॉक कर दिया है. यानि अब गूगल के प्ले स्टोर से आप इस ऐप्प को डाउनलोड नहीं कर पाऐंगे.
बता दें कि तीन अप्रैल को अपने आदेश में मद्रास हाई कोर्ट ने TikTok के जरिए अश्लील सामग्री की पहुंच पर चिंता जताते हुए सरकार को इसपर बैन लगाने को कहा था. इससे पहले टिकटॉक ने मद्रास हाई कोर्ट के बैन से जुड़े आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया.
मद्रास हाई कोर्ट का कहना था कि यह ऐप्प बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है. साथ ही पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहा है और यूजर्स को यौन हिंसक बना रहा है.
गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए ये कदम उठाया है. गूगल ने एक बयान में कहा कि वह यह इस ऐप्प पर टिप्पणी नहीं करता है लेकिन स्थानीय कानूनों का पालन करता है.
टिकटॉक के ब्लॉक होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने कई तरह की प्रक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने इसपर दुख जताया तो कुछ ने फनी मीम्स बनाकर इसे शेयर किया.
गौरतलब है कि भारत टिकटॉक के लिए एक बड़ा बाजार है. मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर के मुताबिक टिकटॉक ने मार्च तिमाही में 18.8 करोड़ नए यूजर जोड़ें, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 8.86 करोड़ यूजर्स की रही. ऐसे में लाजमी है कि भारत में इसके बैन के बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.