भुवनेश्वर : ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. रविवार तड़के हुआ यह हादसा आईबी इलाके की कोयले की खान के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार कोयले से लदी 60 बोगियों वाली मालगाड़ी सुबह करीब 4 बजे इंजन से अलग हो गई. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
लगभग एक किलोमीटर पीछे खिसकने के बाद मालगाड़ी की बोगियां कोयले की खान के पास टकरा गई. इसके बाद चार बोगियां पटरी से उतर गई. एमसीएल से मिली जानकारी के अनुसार बोगियों में पिछले चार दिनों से कोयला भरा हुआ था.
सूत्रों ने कहा कि इस हादसे के चलते कोयले की ढुलाई कम से कम चार दिनों तक प्रभावित रहेगी.