ETV Bharat / bharat

मनाली घाटी की आराध्य देवी माता हिडिंबा कुल्लू रवाना - kullu news update

मनाली घाटी की आराध्य देवी एवं कुल्लू राजवंश की दादी माता हिडिंबा अपने सीमित कारकूनों व देवलुओं सहित कुल्लू रवाना हो गईं हैं. माता के साथ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट करवाए गए हैं. लोक निर्माण विभाग मनाली की ओर से माता हिडिंबा का जोरदार स्वागत किया गया.

Goddess Hidimba
माता हिडिंबा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:17 PM IST

कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की शान बढ़ाने के लिए मनाली घाटी की आराध्य देवी एवं कुल्लू राजवंश की दादी माता हिडिंबा दैवीय शक्तियों संग अपने सीमित कारकूनों व देवलुओं सहित कुल्लू रवाना हो गईं है. कोविड-19 के कारण इस बार माता के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है. मंदिर परिसर से पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक भक्तों ने जगह-जगह माता का स्वागत किया. भक्तों ने देवलुओं कारकूनों को पैक्‍ड प्रसाद भी बांटा.

वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा ढुंगरी प्रांगण

माता ढुंगरी प्रांगण देव वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा. कारकून व देवलू मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए माता हिडिंबा परिसर में एकत्रित हुए और माल रोड होते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंपस पहुंचे. इस बीच श्रद्धालुओं व कारकूनों की ओर से आराध्य देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई.

माता हिडिंबा कुल्लू रवाना

पर्यटकों ने भी लिया आनंद

माता ने ढुंगरी और मनाली बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में गूर के माध्यम से दशहरे में सब कुछ ठीक रहने की बात कही. माता हिडिंबा के माल रोड पहुंचते ही सैंकड़ों पर्यटकों ने भी इन लम्हों को कैमरे में कैद किया. लोक निर्माण विभाग मनाली की ओर से माता ढुंगरी प्रांगण में पहुंचने पर माता हिडिंबा का जोरदार स्वागत किया गया. विभाग ने माता के स्वागत के साथ-साथ श्रद्धालुओं व कारकूनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की.

1976 से लोक निर्माण विभाग कर रहा है स्वागत

लोक निर्माण विभाग 1976 से माता के दशहरे में जाने के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद व जलपान ग्रहण करवाता रहा है. लोक निर्माण विभाग मनाली के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा व एसडीओ पवन राणा ने माता हिडिंबा का स्वागत किया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. माता हिडिंबा के कारदार रघुवीर नेगी ने बताया कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है.

सभी श्रद्धालुओं के हुए कोविड टेस्ट

माता के साथ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट करवाए गए हैं. माता सैकड़ों श्रद्धालुओं संग दशहरे के लिए कुल्लू रवाना हो गईं हैं. दशहरा उत्सव की शुरुआत माता हिडिंबा की उपस्थिति में ही होती है. माता हिडिंबा के कारकून आज दिनभर पैदल चलने के बाद शाम को कुल्लू के रामशिला हनुमान मंदिर पहुंचेंगे.

माता के कुल्लू पहुंचने पर होगी शुरुआत

प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा के अनुसार माता रात्रि विश्राम रामशिला में करेंगी. रविवार सुबह भगवान रघुनाथ की छड़ी माता हिडिंबा को लेने रामशिला के हनुमान मंदिर आएगी. हिडिंबा माता के कुल्लू पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय दशहरे की शुरुआत होगी.

कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की शान बढ़ाने के लिए मनाली घाटी की आराध्य देवी एवं कुल्लू राजवंश की दादी माता हिडिंबा दैवीय शक्तियों संग अपने सीमित कारकूनों व देवलुओं सहित कुल्लू रवाना हो गईं है. कोविड-19 के कारण इस बार माता के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित है. मंदिर परिसर से पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक भक्तों ने जगह-जगह माता का स्वागत किया. भक्तों ने देवलुओं कारकूनों को पैक्‍ड प्रसाद भी बांटा.

वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा ढुंगरी प्रांगण

माता ढुंगरी प्रांगण देव वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा. कारकून व देवलू मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए माता हिडिंबा परिसर में एकत्रित हुए और माल रोड होते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंपस पहुंचे. इस बीच श्रद्धालुओं व कारकूनों की ओर से आराध्य देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई.

माता हिडिंबा कुल्लू रवाना

पर्यटकों ने भी लिया आनंद

माता ने ढुंगरी और मनाली बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में गूर के माध्यम से दशहरे में सब कुछ ठीक रहने की बात कही. माता हिडिंबा के माल रोड पहुंचते ही सैंकड़ों पर्यटकों ने भी इन लम्हों को कैमरे में कैद किया. लोक निर्माण विभाग मनाली की ओर से माता ढुंगरी प्रांगण में पहुंचने पर माता हिडिंबा का जोरदार स्वागत किया गया. विभाग ने माता के स्वागत के साथ-साथ श्रद्धालुओं व कारकूनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की.

1976 से लोक निर्माण विभाग कर रहा है स्वागत

लोक निर्माण विभाग 1976 से माता के दशहरे में जाने के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद व जलपान ग्रहण करवाता रहा है. लोक निर्माण विभाग मनाली के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा व एसडीओ पवन राणा ने माता हिडिंबा का स्वागत किया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. माता हिडिंबा के कारदार रघुवीर नेगी ने बताया कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है.

सभी श्रद्धालुओं के हुए कोविड टेस्ट

माता के साथ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट करवाए गए हैं. माता सैकड़ों श्रद्धालुओं संग दशहरे के लिए कुल्लू रवाना हो गईं हैं. दशहरा उत्सव की शुरुआत माता हिडिंबा की उपस्थिति में ही होती है. माता हिडिंबा के कारकून आज दिनभर पैदल चलने के बाद शाम को कुल्लू के रामशिला हनुमान मंदिर पहुंचेंगे.

माता के कुल्लू पहुंचने पर होगी शुरुआत

प्राचीनकाल से चली आ रही परंपरा के अनुसार माता रात्रि विश्राम रामशिला में करेंगी. रविवार सुबह भगवान रघुनाथ की छड़ी माता हिडिंबा को लेने रामशिला के हनुमान मंदिर आएगी. हिडिंबा माता के कुल्लू पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय दशहरे की शुरुआत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.