नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में फंसे 112 लोगों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान वापस आ गया है. वायुसेना के ग्लोबमास्टर विमान से आने वालों में 76 भारतीय और सात अलग-अलग देशों के 36 अन्य नागरिक भी शामिल हैं.
भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर के लिए भारत से जरूरी चिकित्सकीय सामग्री लेकर पहुंचा और फिर वहां फंसे हुए 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ था.
पढे़ं : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहत सामग्री की खेप को मुश्किल की घड़ी में चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति करार दिया.
सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान करीब 15 टन मेडिकल सहायता लेकर चीन पहुंचा था जिनमें मास्क, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण थे.
बता दें कि चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं. इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे.
आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.
देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं.
इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है.
हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.