श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में एक व्यक्ति ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. उसने अपनी ही बेटी के साथ एक दुष्कर्म किया. इस हादसे के बाद लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़की ने घर में कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया था.
उन्होंने बताया कि इसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: 'बालाकोट हमले के बाद से 513 बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया'
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की के शव को उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.
आपको बता दें, इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.