नई दिल्ली: बिहार की बेगूसराय सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन सिंह इससे नाखुश हैं और वे नवादा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
गिरिराज सिंह की नाराजगी के बाद माना जा रहा था कि उनकी सीट बदल दी जाएगी लेकिन पार्टी चीफ ने ट्वीट किया, 'गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा.मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'
दरअसल, गिरिराज सिंह फिलहाल नवादा से सांसद हैं और वह इसी सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. इस लोकसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन की जेडीयू के पास है.
बता दें, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई से नवादा से चुनाव लड़ रहे हैं.