नई दिल्ली: गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं इस बार बेगुसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा हूं. मेरे ऊपर एक बयान को लेकर केस कर दिया गया. बेगुसराय में एक लड़की जो किसी के लिए प्रचार करने आई थी उसने सभा में कहा कि अमीर हिन्दू बीफ खाते और दारू पीते हैं, लेकिन उस लड़की के बयान पर चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
बता दें शेहला राशीद, बेगुसराय में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने आई थी और एक सभा में उन्होंने कहा था कि अमीर हिंदू बीफ खाते और दारू पीते हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि उस लड़की में यह कहने की हिम्मत नहीं थी कि अमीर मुस्लिम सुअर का मांस खाते हैं और दारू पीते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सेक्सी दुर्गा जैसी फिल्म बनती है, लेकिन किसी में पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है.
गिरिराज सिंह कहा कि इस तरह के नेताओं को इस बात का दर्द है कि गरीब, पिछड़े का बेटा नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेगा. इन लोगों को लगता है कि सत्ता सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है और कोई दूसरा सत्ता में नहीं आयेगा.
बता दें कि विपक्षी नेता पीएम मोदी के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि प्रियंका गांधी, राबड़ी देवी, संजय निरुपम, ममता बनर्जी जैसे नेता पीएम मोदी को जितना गाली देंगे, वे उतना ही सोने की तरह तपकर चमकेंगे.
ये भी पढ़ें: गिरिराज ने ममता को दी चुनौती, 'राम भक्त को गिरफ्तार करके बताओ'
बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की है, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी को जल्लाद कहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीएम मोदी के खिलाफ तीखा बयान देती रहती हैं. उन्होंने एक चुनावी रैली में पीएम को 'लोकतांत्रिक थप्पड़' मारने की बात भी कही थी.
ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, एनडीए की सुनामी चल रही है. राजद ने बिहार में सामाजिक विद्वेश पैदा किया था, लेकिन बिहार के लोग विकास चाहते हैं.
बीजेपी नेता सुदेश वर्मा ने भी प्रधानमंत्री पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की आलोचना की है. उन्होंने सिद्धू पर आरोप लगाए कि सिद्धू एक राष्ट्रवादी और ईमानदार प्रधानमंत्री पर उंगलियां उठा रहे है. कांग्रेस को इसका जवाब जनता को देना होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार और दलाली के लिए जानी जाती है. ऐसी पार्टी से जुड़ने के बाद सिद्धू दलाली की ही बात करेंगे.
सुदेश वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राफेल पर कांग्रेस झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसे लोग राहुल गांधी जैसे वंश परंपरा के सामने नतमस्तक होते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि वे एक चुने हुए प्रधानमंत्री के बारे में बोल रहे हैं.