नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण पर बाबा रामदेव के बयान का गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह विषय बहुत ही गंभीर है. हम सबको इस पर विचार करना चाहिए. सड़क से लेकर संसद तक इस पर गंभीरता से बहस की जरूरत है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि मेरा मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने लेकिन इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक बहस हो. इसमें सभी दलों की भागीदारी हो. यह केवल सरकार के मत्थे नहीं फोड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हिन्दू और मुस्लिम की बहस से ज्यादा राजनीतिक दल इस पर टूट पड़ते हैं.
गिरिराज ने कहा कि दुनिया ने इसे स्वीकारा है. मुस्लिम देशों में बंग्लादेश और पाकिस्तान ने भी इसे स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ने 1979 में इस कानून को नहीं लाया होता, तो आज इतनी ऊंचाई पर नहीं होता. लोगों का अनुमान है कि चीन करीब 60 करोड़ की आबादी को रोकने में कामयाब हुआ है.
2011 में हुए एक सर्वे का हवाला देते उन्होंने कहा कि यह देश और विकास के लिए जरुरी है. उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए बाबा रामदेव को धन्यवाद कहा.
पढ़ें- दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर छीने जाएं अधिकार : बाबा रामदेव
गौरतलब है, हाल ही में बेगुसराय में कासिम नाम के युवक को गोली मार कर घायल करने का मामला सामना आया था. इसे लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी की सोच समाज को तोड़ने वाली है.
उन्होंने कहा 'ओवैसी हर चीज पर बयान देना बंद करें. बेगूसराय की घटना संप्रदायिक नहीं आपराधिक है. ओवैसी हर चीज पर बिना जानकारी विषवमन न करें. हिन्दुस्तान को शांति से जीने दें और देश को संप्रदायिकिता के आधार पर तोड़ने की कोशिश न करें.'
गिरिराज ने कहा कि ओवैसी कई वर्षों से नफरत फैला रहे हैं. वो नफरत नहीं फैलाएं. उन्होंने कहा कि देश अमन, चैन और शांति से विकास की ओर बढ़ेगा.
राजद विधायक महेश्वर यादव द्वारा तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता ने इस बार जातिवाद, वंशवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति को नकार दिया है.