ETV Bharat / bharat

देश के विकास लिए जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण : गिरिराज - giriraj backed bhagawat

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का समर्थन किया है. भागवत का समर्थन करते हुए गिरिराज ने कहा कि देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए हमें सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण करना होगा.

ETV BHARAT
गिरिराज सिंह भाजपा नेता
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्ण रूप से महमति जताई है.

भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आरएसएस प्रमुख समाज में रहते हैं, समाज की अच्छाई और बुराई को देखते हैं और उसी हिसाब से देशहित की बातों पर अपनी भावना व्यक्त करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से खास बातचीत.

गिरिराज ने कहा, '1978 में चाइना की जीडीपी भारत से कम थी, लेकिन आज चाइना की जीडीपी हमसे ज्यादा है.क्योंकि चाइना ने उसी साल जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर अपनी आबादी में 50 करोड़ तक की रोक लगाई. हमारे संसाधन सीमित हैं और और हमारी आबादी लागतार बढ़ती जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'अगर हम विकास करना चाहते हैं तो हमें जनसंख्या पर नियंत्रण लाना होगा. हमें एक कड़ा कानून बनाना होगा और उल्लंघन करने वाले का मतदान का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए उनपर आर्थिक दंड लगाया जाए.'

पढ़ें- मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस

गिरिराज ने कहा कि इस कानून के दायरे के अंदर सभी धर्मों के लोगों को लाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर इस बात को लेकर कोई विरोध करता है तो यह गलत है. यहां तक कि इंडोनेशिया और जकार्ता जैसे मुस्लिम बहुल देशों में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून है.जब हम भारत में इस पर कानून लाने की बात होती है इसे वोट बैंक और धर्म की नजर से देखा जाता है, जिसकी वजह से इसका विरोध किया जाता है.'

उन्होंने कहा कि अगर हम इस जनसंख्या वृद्धि को रोकने में नाकाम रहते हैं तो यह देश के विकास समरसता में बाधक होगी.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्ण रूप से महमति जताई है.

भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आरएसएस प्रमुख समाज में रहते हैं, समाज की अच्छाई और बुराई को देखते हैं और उसी हिसाब से देशहित की बातों पर अपनी भावना व्यक्त करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से खास बातचीत.

गिरिराज ने कहा, '1978 में चाइना की जीडीपी भारत से कम थी, लेकिन आज चाइना की जीडीपी हमसे ज्यादा है.क्योंकि चाइना ने उसी साल जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर अपनी आबादी में 50 करोड़ तक की रोक लगाई. हमारे संसाधन सीमित हैं और और हमारी आबादी लागतार बढ़ती जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'अगर हम विकास करना चाहते हैं तो हमें जनसंख्या पर नियंत्रण लाना होगा. हमें एक कड़ा कानून बनाना होगा और उल्लंघन करने वाले का मतदान का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए उनपर आर्थिक दंड लगाया जाए.'

पढ़ें- मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस

गिरिराज ने कहा कि इस कानून के दायरे के अंदर सभी धर्मों के लोगों को लाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर इस बात को लेकर कोई विरोध करता है तो यह गलत है. यहां तक कि इंडोनेशिया और जकार्ता जैसे मुस्लिम बहुल देशों में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून है.जब हम भारत में इस पर कानून लाने की बात होती है इसे वोट बैंक और धर्म की नजर से देखा जाता है, जिसकी वजह से इसका विरोध किया जाता है.'

उन्होंने कहा कि अगर हम इस जनसंख्या वृद्धि को रोकने में नाकाम रहते हैं तो यह देश के विकास समरसता में बाधक होगी.

Intro:संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान को लेकर अब भाजपा पूर्ण रूप से सहमति जता रही है हमेशा से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने की बात करते रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चाहे देश में सरकार कितनी भी परियोजना ले आए लेकिन जब तक जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगा तब तक नागरिक इसका फायदा नहीं उठा सकते उन्होंने कहा कि वह पहले भी कहते रहे हैं कि जनसंख्या पर नियंत्रण सभी देश कर रहे हैं और यह भारत में भी जरूरी है उन्होंने कहा कि अगर इस बात को लेकर कोई विरोध करता है तो यह गलत है यहां तक कि इंडोनेशिया और जकार्ता जैसे देश जहां मुस्लिम बहुल आबादी है वहां भी जनसंख्या नियंत्रण में है और जब जब भारत में इस पर कानून लाने की बात होती है अगर विपक्ष और ओवैसी जैसे नेता इसका विरोध करते हैं तो यह विरोध आधारहीन है


Body: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दुनिया के किसी देश में भी अगर देख लिया जाए तो भारत रिसोर्ट के तौर पर दूसरे नंबर पर आता है लेकिन जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होने की वजह से अर्थव्यवस्था हो या बाकी चीज है वह कहीं ना कहीं मार खा रही हैं चाहे सरकार कितनी भी परियोजना ले आए या सरकार चाहे कितने भी जीडीपी ग्रोथ का स्तर सुधारने लेकिन जब तक जनसंख्या में नियंत्रण नहीं होता है तब तक यह संभव नहीं है कि प्रत्येक नागरिक को उसकी सुविधा मिल पाए और जनसंख्या में नियंत्रण कानून और ज्यादा बच्चे वाले जोड़ों सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की बात करने का समय आ गया है और अब जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गंभीरता से सोचा जाना चाहिए


Conclusion:संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सीए और धारा 370 के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनसंख्या नियंत्रण पर आंदोलन चलाएगा और वह इस आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव डालेगा कि वह जनसंख्या नियंत्रण पर कानून जल्द से जल्द बनाएं इसका समर्थन करते हुए गिर्राज सिंह ने कहा कि वह पहले से भी कहते रहे हैं लेकिन अब मोहन भागवत कह रहे हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन जनसंख्या पर नियंत्रण भारत में जरूरी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ना कहीं अर्थव्यवस्था के पिछड़ने का कारण भी देश की बढ़ती जनसंख्या ही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.