पटना: केंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति से सन्यास लेने का एलान किया है उन्होंने कहा है कि जैसे ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनजाएगा मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
भाजपा नेता ने कहा आगे कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का मेरा काम पूरा हो गया है, मेरे जैसे लोगों का अब राजनीति को अलविदा कहने का वक्त आ गया है, खासकर कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाएगा, तो मैं राजनीति से खुद को अलग कर लूंगा.'
उन्होंने आगे कहा कि जेएनयू में स्वामी विवेकांनद की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर आज सभी राजनीतिक दल खामोश हैं. स्वामी विवेकांनद की प्रतिमा से छेड़छाड़ करना देश की अस्तिमा पर हमला है. प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- लोकसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ शनिवार को बैठक करेंगे बिरला
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास एलान किया हो. इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि अब मेरा राजनीतिक जीवन ढलान की ओर है और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद उनका आधा राजनीतिक मकसद पूरा हो गया है. अब बस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का सपना पूरा हो जाए तो राजनीति से अलग हो जाएंगे.