हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव बृहस्पतिवार को होंगे. टीआरएस सबसे बड़ा दल है तो दोनों पद पर उसके उम्मीदवारों के जीतने की संभावना अधिक है.
निगम के पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने 150 सीटों वाली जीएचएमसी में 56 सीटें जीतीं थी, जबकि भाजपा को 48, एआईएमआईएम को 44 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं.
भाजपा के एक सदस्य की मौत होने के बाद, सीटों की संख्या 47 रह गई है. भाजपा प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने कहा है कि वह महापौर और उपमहापौर, दोनों पदों के लिए अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे. उन्होंने दावा किया कि टीआरएस, एआईएमआईएम के साथ पर्दे के पीछे सौदा कर महापौर का पद का चुनाव जीतने की जुगत में है.
उन्होंने कहा कि टीआरएस को जीएचएमसी चलाने के लिए जनादेश नहीं मिला है. यह त्रिकंशु था और काफी हद तक भाजपा की ओर झुका हुआ था.
पढ़ें : ममता को बड़ा झटका, टीएमसी के दिग्गज विधायक ने चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान
टीआरएस के सूत्रों ने कहा कि उनके महापौर और उप महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम सील बंद लिफाफे में उसके सदस्यों को दिए जाएंगे. ऐसे लोकसभा के सदस्य और विधायक, जिनका वोट शहर में है वे निगम के पदेन सदस्य हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमएलसी और राज्यसभा के ऐसे सदस्य जिनका मत शहर में है, उन्हें जीएचएमसी का चयन करने का विकल्प दिया गया था, वे वोट कर पाएंगे.
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि चुनाव 11 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे होगा. इससे एक घंटे पहले सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी.
आयोग ने कहा अगर किसी वजह से 11 फरवरी को चुनाव नहीं होता है तो यह अगले दिन होगा.