हैदराबाद: तेलंगाना में मंगलवार को हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुए थे. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह प्रचार किया था.
बता दें, मंगलवार को मतदान के लिए वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक हुई थी. इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतों की गिनती 4 दिसंबर को होगी.
149 वॉर्डों में हुई शांतिपूर्वक वोटिंग
इस बार तेलंगाना के 150 में से 149 वॉर्डो में हुए नगर निगम चुनाव 2020 में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिली है. वहींं, इस सभी वॉर्डों में शांतिपूर्वक मतदान की भी खबर है. बता दें, कुछ राजनीतिक पार्टी के सिंबल को लेकर पुराना मालकपेट वॉर्ड में चुनाव स्थगित किया गया था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सभी 149 वार्डों में करीब 46.6 फीसदी वोटिंग हुई.
पिछली बार से अधिक हुआ मतदान
पिछले 2016 के हैदराबाद नगर निगम के चुनावों की तुलना में इस बार वोटिंग मे 1.31 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मंगलवार देर रात को आधिकारिक सूत्रों ने 45.97 प्रतिशत मतदान का एलान किया था. वहीं, बुधवार सुबह को अधिकारियों ने बताया कि यह आकड़ा 46.6 फीसदी हो गया है.
पढ़ें: जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान खत्म, 4 दिसंबर को आएंगे नतीजे
हैदराबाद नगर निगम चुनावों की वोटिंग पर एक नजर
2002- 43.27%
2009- 42.04%
2016 -45.29%