जयपुर : शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मुख्यालय से बाहर रह रहे 54 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 15 मई तक मुख्यालय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए थे. शिक्षकों के विरोध और ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद शिक्षा मंत्री ने बाध्यता खत्म की है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने रेड जोन के कार्मिकों को मुख्यालय पहुंचने की बाध्यता खत्म करने का आदेश जारी किया है. हालांकि आदेश के अनुसार लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर रह रहे कार्मिकों को प्राथमिकता से ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बताया कि शिथिलन प्राप्त श्रेणियोंं को छोड़कर लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर रह रहे शिक्षकों और कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर ही ड्यूटी पर लाया जाएगा.
-
प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों से प्राप्त सुझावों और मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 में नवीन ड्यूटी लगाने में कुछ श्रेणियों में राहत दी गई है।शिथिलन प्राप्त इन श्रेणियों को छोड़कर लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर रहे कार्मिकों को केवल ज़रूरत पड़ने पर लगाया जायेगा। pic.twitter.com/oSt7sgMAt8
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों से प्राप्त सुझावों और मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 में नवीन ड्यूटी लगाने में कुछ श्रेणियों में राहत दी गई है।शिथिलन प्राप्त इन श्रेणियों को छोड़कर लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर रहे कार्मिकों को केवल ज़रूरत पड़ने पर लगाया जायेगा। pic.twitter.com/oSt7sgMAt8
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 9, 2020प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों से प्राप्त सुझावों और मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कोविड-19 में नवीन ड्यूटी लगाने में कुछ श्रेणियों में राहत दी गई है।शिथिलन प्राप्त इन श्रेणियों को छोड़कर लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय से बाहर रहे कार्मिकों को केवल ज़रूरत पड़ने पर लगाया जायेगा। pic.twitter.com/oSt7sgMAt8
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 9, 2020
साथ ही विशेष श्रेणियों में शिक्षकों को ड्यूटी से शिथिलता प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत वर्तमान में आवागमन के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे कार्मिकों के मुख्यालय पर उपस्थिति के संबंध में निर्देशित क्षेत्रों से आवागमन के लिए अनुमति या शिथिलता प्राप्त होने तक छूट प्रदान की जाएगी. हालांकि, ऐसे शिक्षकों को अपने पीईईओ को फोन पर सबूत के तौर पर लाइव लोकेशन भेजनी होगी.
वहीं निशक्त, असाध्य रोग से ग्रसित कार्मिक, विधवा/परित्यक्ता या एकल महिला, दो साल से कम आयु की संतान वाली महिला कार्मिक और दो साल से कम सेवानिवृत्ति अवधि वाले कार्मिकों को भी ड्यूटी से शिथिलन प्रदान किया जाएगा.