ETV Bharat / bharat

'राफेल समेत आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ रखते हैं नए एयर चीफ भदौरिया' - भदौरिया वायुसेना के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ आज, सोमवार सुबह सेवानिवृत हो गए. इनकी जगह एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने ली है. इस नियुक्ति को लेकर रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में आज पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की जगह ली. धनोआ आज अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो गए.

इस नियुक्ति पर ईटीवी भारत ने रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पदभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत देश सकारात्मक बदलाव से गुजर रहा है. जहां भारत की छवि, भारतीय फौज की छवि और भारत की विदेश नीतियों की मान्यता आकाश को छू रही है.

रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें-एयरमार्शल आरके सिंह भदौरिया बने नए IAF चीफ, बीएस धनोवा ने सौंपी कमान

बक्शी ने आगे कहा, नए वायुसेना प्रमुख को राफाल सहित सभी आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ है. उन्होंने राफाल के इंडक्शन में प्रमुख योगदान दिया है. वे खुद एक अव्वल दर्जे के फाइटर पायलट हैं. वह एयर फोर्स की सभी गतिविधियों को समझते हैं. वायुसेना को आगे बढ़ने की जो जिज्ञासा है उसके लिए हमे जो वायुशक्ति की जरूरत होगी वह एक सक्षम नेतृत्व के हाथ मे होनी चाहिए.

आपको बता दें, भदौरिया वायुसेना के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसपर बक्शी ने कहा, वायुसेना को पता था कि वे एक बहुत सक्षम अधिकारी हैं . जो भी चुनौतियां हैं वे उन्हें अच्छी तरह समझते है चाहे वो चीन या फिर पाकिस्तान हो, भारत की वायुसेना अब प्रोफेशनल हाथों में है.

पाकिस्तान और चीन पर बोलते हुए बक्शी ने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के नियंत्रण में है पर चीन हमारे लिए खतरा है. वह एक बड़ा देश है. उसके पास हमसे ज्यादा साजो सामान है, वह कई क्षेत्रों में हमसे आगे है. पर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली, भारत नीतियों और खासकर ट्रेनिंग का स्तर चीन भी मानता है.

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में आज पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की जगह ली. धनोआ आज अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो गए.

इस नियुक्ति पर ईटीवी भारत ने रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पदभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत देश सकारात्मक बदलाव से गुजर रहा है. जहां भारत की छवि, भारतीय फौज की छवि और भारत की विदेश नीतियों की मान्यता आकाश को छू रही है.

रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें-एयरमार्शल आरके सिंह भदौरिया बने नए IAF चीफ, बीएस धनोवा ने सौंपी कमान

बक्शी ने आगे कहा, नए वायुसेना प्रमुख को राफाल सहित सभी आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ है. उन्होंने राफाल के इंडक्शन में प्रमुख योगदान दिया है. वे खुद एक अव्वल दर्जे के फाइटर पायलट हैं. वह एयर फोर्स की सभी गतिविधियों को समझते हैं. वायुसेना को आगे बढ़ने की जो जिज्ञासा है उसके लिए हमे जो वायुशक्ति की जरूरत होगी वह एक सक्षम नेतृत्व के हाथ मे होनी चाहिए.

आपको बता दें, भदौरिया वायुसेना के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसपर बक्शी ने कहा, वायुसेना को पता था कि वे एक बहुत सक्षम अधिकारी हैं . जो भी चुनौतियां हैं वे उन्हें अच्छी तरह समझते है चाहे वो चीन या फिर पाकिस्तान हो, भारत की वायुसेना अब प्रोफेशनल हाथों में है.

पाकिस्तान और चीन पर बोलते हुए बक्शी ने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के नियंत्रण में है पर चीन हमारे लिए खतरा है. वह एक बड़ा देश है. उसके पास हमसे ज्यादा साजो सामान है, वह कई क्षेत्रों में हमसे आगे है. पर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली, भारत नीतियों और खासकर ट्रेनिंग का स्तर चीन भी मानता है.

Intro:नए वायुसेना प्रमुख को राफाल सहित सभी आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ- विंग कमांडर बक्शी

नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में आज पदभार संभाल लिया है. उन्हीने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की जगह ली जो आज अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो गए.

इस बड़ी नियुक्ति पर हमने बात रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से जिन्होंने कहा कि नए वायुसेना प्रमुख को राफाल सहित सभी आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ है. उन्होंने राफाल के इंडक्शन में योगदान दिया है, वे खुद एक अव्वल दर्जे के फाइटर पायलट हैं एयर साथ ही वह एयर फोर्स की सभी गतिविधियों को समझते हैं, वायुसेना को आगे बढ़ने की जो जिज्ञासा है उसके लिए हमे जो वायुशक्ति की ज़रूरत होगी वह एक सक्षम नेतृत्व के हाथ मे होनी चाहिए.

बक्शी ने बताया कि भदौरिया वायुसेना के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं, वायुसेना को पता था कि वे एक बहुत सक्षम अधिकारी हैं. जो भी चुनौतियां हैं वे उन्हें अच्छी तरह समझते है चाहे वो चीन या फिर पाकिस्तान हो, भारत की वायुसेना अब प्रोफेशनल हाथों में है.

चीन के ऊपर बोलते हुए बक्शी ने कहा कि चीन हमारे लिए खतरा है, एक बड़ा देश है- उनके पास हमसे ज्यादा साजो सामान है, indigenisation में हमसे आगे है, पर जो हमारे पास फाइटर एयरक्राफ्ट का मिश्रण है, पायलट की ट्रेनिंग और उसका स्तर चीन भी मानता है.


Body:kindly use.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.