नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातर बढ़ता जा रहा है, जहां अपराधी हत्या, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन का है. जहां 10 दिसंबर की देर रात को एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
पीड़िता के पिता ने बताया कि गत 10 दिसंबर की रात करीब 12 बजे के आसपास घर में पीड़िता की अपने ही परिवार में कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल कर पास ही शकूर बस्ती स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म पर जाकर बैठ गई. पीड़िता के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लगातार लड़की को ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली.
लड़की देर रात करीब तीन बजे के आसपास वापस घर आई और बदहवास हालात में थी. साथ ही उसके कपड़े फटे हुए थे और उसको काफी चोट लगी हुई थी, जिसके बाद पीड़िता ने परिवार को आपबीती बताई.
घटनास्थल से आरोपी फरार
परिजनों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन लड़कों ने उससे मारपीट की और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता को अधमरा कर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पीड़िता मंगोलपूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में एडमिट है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पढ़ें- दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया
वहीं, वारदात की रात को ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर बने खानपान के स्टाल में भी ताला तोड़कर चोरी की गई है. ऐसे में प्रबल आशंका है कि चोरी करने वाले बदमाशों ने ही पीड़ित युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी और स्टेशन व आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीमें लगातर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई हैं.
हैरानी की बात है कि जिस रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल का थाना बना हुआ है और 24 घंटे आरपीएफ के जवान गश्त करते हैं. वहीं, GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) की चौकी भी बनी हुई है. वहां एक युवती के साथ गैंगरेप और खानपान स्टाल में चोरी हो जाना आरपीएफ और जीआरपी, पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है.