शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद थाने पर फरियाद लेकर पहुंची महिला के साथ कथित तौर पर दारोगा ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि वह अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गई थी, जहां थाने में तैनात दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने दारोगा पर आरोप लगाते हुए आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद दारोगा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
न्याय दिलाने की जगह दारोगा ने पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म
मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक विधवा महिला ने एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 30 नवंबर को किसी काम से मदनापुर गई थी. ई-रिक्शा से वापस आते समय उस ई-रिक्शे की बैटरी डाउन हो गई तो रिक्शा चालक ने उसे रास्ते में ही उतार दिया. कुछ देर बाद गाड़ी से आए पांच युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत जलालाबाद थाने करने पहुंची, जहां दारोगा ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए अपने कमरे पर बुला लिया. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर वहां से भगा दिया.
पढ़ें- इंसाफ की उम्मीद में अलविदा 2020...
एडीजी ने दिए जांच के आदेश
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र से की है. एडीजी ने एसएचओ महिला थाना शाहजहांपुर को मामले पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. चूंकि मामला पुलिस विभाग के ही दारोगा से जुड़ा था, तो एफआईआर दर्ज करने की जगह पुलिस जांच की बात कह रही है. फिलहाल एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
जलालाबाद क्षेत्र में एक महिला ने पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाने पर शिकायत करने के दौरान एक दारोगा पर भी दुष्कर्म करने का आरोप है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. क्षेत्राधिकारी जलालाबाद इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक