ETV Bharat / bharat

यात्रियों का तनाव दूर करने के लिए ट्रेन में खास तरह की 'सिंगर गैंग'

ट्रेन में आमतौर पर यात्रा करना उबाऊ हो जाता है. लेकिन केरल में गायकों का खास तरह का समूह यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान रोमांचित करता है. जिसपर यात्रियों का कहना है कि इससे उन्हें मानसिक तनाव में काफी हद तक राहत मिलती है. जानें खास तरह की इस सिंगर गैंग के बारे में.....

यात्रियों का तनाव दूर करने के लिए ट्रेन में खास तरह की 'सिंगर गैंग'
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:50 PM IST

तिरुवनन्तपुरमः केरल के कासरगोड शहर में ट्रेन में गायकों का एक ग्रुप रोजाना यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस दौरान यात्री गायकों के इस समूह में खो जाते हैं.

गौरतलब है कि गाना गाने वाले लोगों का यह ग्रुप हर तरह के गाने गाता हैं, जिनका यात्री आनंद उठाते हैं. जब इस ग्रुप ने पुराने और नए गाने गाने शुरू किए तो, उनके लिए अलग अलग तरह के स्टेज प्रोग्राम भी ऑफर किए गए.

देखिये केरल की सिंगर गैंग का वीडियो....

आपको बता दें कि गाना गाने वाले लोगों का यह ग्रुप अलग अलग क्षेत्रों से है, जो एक प्रोग्राम के जरिये इकट्ठे हुए थे.

यात्रा के दौरान, आमतौर पर वे किताबें पढ़ने, दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने और बातचीत करने में समय बिताते हैं, लेकिन एक बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के बाद सामान्य दिनचर्या ही बदल जाती है.

बता दें कि यह कार्यक्रम केवल एक अवकाश के लिए अरेंज किया गया था, लेकिन कार्यक्रम को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी रूपरेखा ही बदल गई.

पढे़ंः आनंद विहार रेल टर्मिनल में मिलेगी बेहतर सुविधा, ये है रेलवे का प्लान

अब लोगों द्वारा इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि, अलग अलग तरह के इन स्टेज प्रोग्राम के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि, ट्रेन में गाने का यह कार्यक्रम बोरियत को कम करने और तनाव को खत्म करने में मदद करता है.

आपको बता दें शुरुआत में ये लोग बिना किसी बैकग्राउंड म्यूसिक के गाया करते थे, लेकिन देखते ही देखते सब कुछ बदल गया.

कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने माइक्स के साथ साथ स्पीकर का भी उपयोग करना शुरू कर दिया.

मलयालम के साथ साथ वे ट्रेन में अपने प्रोग्राम में हिंदी, तमिल और अन्य भाषाओं के गाने भी गाते हैं.

तिरुवनन्तपुरमः केरल के कासरगोड शहर में ट्रेन में गायकों का एक ग्रुप रोजाना यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस दौरान यात्री गायकों के इस समूह में खो जाते हैं.

गौरतलब है कि गाना गाने वाले लोगों का यह ग्रुप हर तरह के गाने गाता हैं, जिनका यात्री आनंद उठाते हैं. जब इस ग्रुप ने पुराने और नए गाने गाने शुरू किए तो, उनके लिए अलग अलग तरह के स्टेज प्रोग्राम भी ऑफर किए गए.

देखिये केरल की सिंगर गैंग का वीडियो....

आपको बता दें कि गाना गाने वाले लोगों का यह ग्रुप अलग अलग क्षेत्रों से है, जो एक प्रोग्राम के जरिये इकट्ठे हुए थे.

यात्रा के दौरान, आमतौर पर वे किताबें पढ़ने, दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने और बातचीत करने में समय बिताते हैं, लेकिन एक बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के बाद सामान्य दिनचर्या ही बदल जाती है.

बता दें कि यह कार्यक्रम केवल एक अवकाश के लिए अरेंज किया गया था, लेकिन कार्यक्रम को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी रूपरेखा ही बदल गई.

पढे़ंः आनंद विहार रेल टर्मिनल में मिलेगी बेहतर सुविधा, ये है रेलवे का प्लान

अब लोगों द्वारा इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि, अलग अलग तरह के इन स्टेज प्रोग्राम के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि, ट्रेन में गाने का यह कार्यक्रम बोरियत को कम करने और तनाव को खत्म करने में मदद करता है.

आपको बता दें शुरुआत में ये लोग बिना किसी बैकग्राउंड म्यूसिक के गाया करते थे, लेकिन देखते ही देखते सब कुछ बदल गया.

कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने माइक्स के साथ साथ स्पीकर का भी उपयोग करना शुरू कर दिया.

मलयालम के साथ साथ वे ट्रेन में अपने प्रोग्राम में हिंदी, तमिल और अन्य भाषाओं के गाने भी गाते हैं.

Intro:Body:

Kasargode: The travellers of a train are attracted by a group of people who sung songs during their travel in train. Travelers working in different areas of Kasaragod are engaged in this group. They sung songs with karoke which attract the travellers in the train. Once the group started singing old and new songs in train, various stage programs were also came to them. These group of  people are from various fields, who came together by this program in train.



During travelling, Usually they spend time by reading books, enjoying sightseeing and talking. But after organising such a program in train, the usual routine get changed. This program was arranged just for a leisure purpose, but now the things get changed. Booking for various small satge programs has begun. 



Travelers say that,. the song program in the train helps to reduce the boredom during travelling and the stress that causes in the workplace. In early days, they sung without any background music. But now the entire situation has changed. They started using mics as well as speaker to make the program more attractive. Along with malayalam, they also include Hindi, tamil and other launguage songs to their program in train.





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.