अमरावती: विशाखा पुलिस ने चैरिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह कई महिलाएं भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह ने विजाग के रहने वाले संजय सिंह को भारत में चैरेटी करने के नाम पर 39 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर उससे 6.62 लाख रुपये ठग लेने का एक मामला सामने आया था. पुलिस आयुक्त आर के मीणा ने बताया कि इस बाबत पुलिस को संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित किया गया था और आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन ट्रैक होने के बाद दिल्ली में छापामारी की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीणा ने बताया कि आरोपियों ने संजय को कई मैसेज और ईमेल भेजे थे ,उसके बाद संजय सिंह से अपनी पूरी जानकारी देने को कहा गया, जानकारी देने के बाद संजय को धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गैंग ने कहा कि आपको 10 दिनों के बाद एक मेल आएगा और उसके बाद आपके अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा, पैसा भेजने से पहले उन्होंने संजय से पैसे का कस्टम ड्यूटी इंसोरेंस, और आरबीआई चार्जे के लिए संजय से पैसा मांगे जाने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने 6.62 लाख पैसा गिरोह के 13 अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. जब इसके बारे में जांच की गई तो पाया गया कि कुछ विदेशी व्यक्तियों ने कुछ भारतीयों के साथ मिलकर फर्जी संगठन बना कर लोगों के पैसे ठगने का काम करता है.
आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप 6 मोबईल फोन 7 अलग अलग सीम कार्ड दो बैंक पास बरामद हुए है कैस 55 हजार रुपया बरामद किया गया.गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस को ट्रांजेटिक रिमांड पर दे दिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.