ETV Bharat / bharat

फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने शातिर नाइजीरियन गैंग का किया भंडफोड़

भारत में गरीबों को मदद करने और चैरेटी के नाम पर 6 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपियों के पास से कैश के साथ कई सीम कार्ड और लैपटॉप भी बरामद हुआ है.

etvbharat
प्रतिकात्म फोटो
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:33 AM IST

अमरावती: विशाखा पुलिस ने चैरिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह कई महिलाएं भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह ने विजाग के रहने वाले संजय सिंह को भारत में चैरेटी करने के नाम पर 39 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर उससे 6.62 लाख रुपये ठग लेने का एक मामला सामने आया था. पुलिस आयुक्त आर के मीणा ने बताया कि इस बाबत पुलिस को संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित किया गया था और आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन ट्रैक होने के बाद दिल्ली में छापामारी की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीणा ने बताया कि आरोपियों ने संजय को कई मैसेज और ईमेल भेजे थे ,उसके बाद संजय सिंह से अपनी पूरी जानकारी देने को कहा गया, जानकारी देने के बाद संजय को धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गैंग ने कहा कि आपको 10 दिनों के बाद एक मेल आएगा और उसके बाद आपके अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा, पैसा भेजने से पहले उन्होंने संजय से पैसे का कस्टम ड्यूटी इंसोरेंस, और आरबीआई चार्जे के लिए संजय से पैसा मांगे जाने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने 6.62 लाख पैसा गिरोह के 13 अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. जब इसके बारे में जांच की गई तो पाया गया कि कुछ विदेशी व्यक्तियों ने कुछ भारतीयों के साथ मिलकर फर्जी संगठन बना कर लोगों के पैसे ठगने का काम करता है.

आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप 6 मोबईल फोन 7 अलग अलग सीम कार्ड दो बैंक पास बरामद हुए है कैस 55 हजार रुपया बरामद किया गया.गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस को ट्रांजेटिक रिमांड पर दे दिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

अमरावती: विशाखा पुलिस ने चैरिटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह कई महिलाएं भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह ने विजाग के रहने वाले संजय सिंह को भारत में चैरेटी करने के नाम पर 39 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर उससे 6.62 लाख रुपये ठग लेने का एक मामला सामने आया था. पुलिस आयुक्त आर के मीणा ने बताया कि इस बाबत पुलिस को संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित किया गया था और आरोपियों का लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन ट्रैक होने के बाद दिल्ली में छापामारी की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीणा ने बताया कि आरोपियों ने संजय को कई मैसेज और ईमेल भेजे थे ,उसके बाद संजय सिंह से अपनी पूरी जानकारी देने को कहा गया, जानकारी देने के बाद संजय को धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियन गैंग ने कहा कि आपको 10 दिनों के बाद एक मेल आएगा और उसके बाद आपके अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा, पैसा भेजने से पहले उन्होंने संजय से पैसे का कस्टम ड्यूटी इंसोरेंस, और आरबीआई चार्जे के लिए संजय से पैसा मांगे जाने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने 6.62 लाख पैसा गिरोह के 13 अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. जब इसके बारे में जांच की गई तो पाया गया कि कुछ विदेशी व्यक्तियों ने कुछ भारतीयों के साथ मिलकर फर्जी संगठन बना कर लोगों के पैसे ठगने का काम करता है.

आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप 6 मोबईल फोन 7 अलग अलग सीम कार्ड दो बैंक पास बरामद हुए है कैस 55 हजार रुपया बरामद किया गया.गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस को ट्रांजेटिक रिमांड पर दे दिया है.पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Intro:Body:

gang involved in the fraud in the name of charity arrested in vizag

Visakha police have identified the gang involved in the fraud in the name of charity. They have sent mail to vizag resident sanjay singh that they will give Rs. 39 crores for charity in India. The victim responded to Fake Mail and provided his details. HE has caught in Nigerian gang trap and gave Rs. 6.62 lakhs   in the name of taxes, in 13 accounts. sanjay has contacted the police on suspicion that the gang was unresponsive.  A Nigerian gang and a woman from Meghalaya have been arrested in Delhi. Visakha City Police Commissioner RK  Meena has revealed the details. From the Nigerian gang, Rs. 55 thousand cash, two laptops, six mobile phones, seven SIMs, two ATMs and passports were seized. He said Rs.1.46 lakhs in the bank accounts of the accused were seized.

 

 

 

 

 

Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.