नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लिया है कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कई गांव हैं, जहां 500 से अधिक परिवारों को कथित तौर पर अपने बच्चों को भोजन के लिए पैसा पाने के लिए गिरवी रख दिया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा जिले में कई गांव हैं जिनमें 500 से अधिक परिवार अपने बच्चों को गडेरिया समुदाय से 500- 2,000 रु के बदले बच्चों को गिरवी रखा है.
मामले सामने आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को छह सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए नोटिस जारी किया है.
पढ़ें- असम राज्यपाल बोले, NRC में हो सकती हैं गलतियां
आयोग ने कहा है कि, अगर यह सच है, तो यह मीडिया रिपोर्ट बच्चों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के एक गंभीर मुद्दे को उठाती है, जो बच्चों को शिक्षा और परवरिश के बजाए पैसे के बदले में अज्ञात लोगों के हवाले कर दी गई है.