दावणगेरे : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों के मन में डर बैठ गया है. कोरोना का भय इस कदर है कि लोग अपन परिजनों का अंतिम संस्कार करने से भी पीछे हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्नाटक से, जहां कोरोना वायरस से पीड़ित महिला के शव का अंतिम संस्कार जेसीबी से किया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, शिमोगा के मेगन अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. इस महिला का अंतिम संस्कार जेसीबी मशीन द्वारा दावणगेरे में किया गया.
महिला सांस लेने की गंभीर समस्या से पीड़ित थी और कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाई गई थी. उसे 14 जून को शिमोगा के मेगन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 जून को उसकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद वृद्ध महिला का शव 18 जून को अमानवीय तरीके से अंतिम संस्कार किया गया. शव को जेसीबी से उठाकर उसे एक गड्ढे में डाल कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- कर्नाटक में कोरोना मृतकों के शवों की दुर्गति से मानवता शर्मसार
इन दिनों कर्नाटक से कोरोना मृतकों के शवों की दुर्गति से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कर्नाटक के बेल्लारी में कुछ स्वास्थ्यकर्मी मिल कर कोरोना वायरस संक्रमित मृतकों के शव को एक गड्ढे में फेंक रहे हैं. इस अमानवीय घटना को देख कर किसी का भी दिल दहल जाएगा.