नई दिल्ली : सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने सुप्रीम कोर्ट में पीएम केयर्स फंड को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है. पीएम केयर्स फंड की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर की थी.
इस याचिका में बिना किसी योजना के किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम को लागू करने की बात भी कही गई है.
पढ़ें :- केन्द्र विमान की टिकटों का पैसा लौटाने के मामले में कंपनियों से बात करे : न्यायालय
बता दें कि पहले भी पीएम केयर्स फंड के खिलाफ पीआईएल दायर की जा चुकी है. वहीं टाटा समूह सहित कई प्रमुख उद्योगपतियों ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों का दान दिया है.